पुलिस छापेमारी में असलहा फैक्ट्री का खुलासा, दो तस्कर पकड़े गए, तमंचा और कारतूस भी बरामद

मऊ। घोसी पुलिस को बुधवार की बीती रात को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने छापेमारी कर क्षेत्र के करमपुर गांव में एक मकान में संचालित असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने यहां से दो तस्करों को दो निर्मित तमंचा, कारतूस बरामद किया। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।

घोसी उपचुनाव के मद्देनजर बुधवार की देर रात गश्त के दौरान हनुमान गंज वार्डर पर मुखबीर से सूचना मिली की करमपुर गांव में पतिराम विश्वकर्मा के मकान में अवैध असलहा बनाने का कार्य हो रहा है। सूचना मिलने पर एक टीम गठित कर गांव में छापेमारी की गई,जहां असलहा बनाते पतिराम विश्वकर्मा निवासी करमपुर के साथ गोविंद प्रसाद निवासी मुंगेसरनकटा को पकड़ा। पुलिस ने फैक्ट्री से एक निर्मित, एक मुठिया बिहीन कट्टा बरामद करने के साथ 5 कारतूस बरामद किया। जबकि असलहा बनाने के लिए रखा लोहे का पाइप,ड्रील मशीन, लोहे की भठ्ठी, पिलास, सडसी, पेचकस, हथौड़ा आदि बरामद किया। कोतवाल ने बताया की पूछताछ में पतिराम विश्वकर्मा ने बताया कि कुछ महीने पूर्व मैं असलहा के मामले में जेल गया था।छूटने के बाद आर्डर मिलने पर वह अपने साथी के साथ असलहा बनाने के लिए जुटा हुआ था। लेकिन इससे पहले पुलिस की पकड़ में आ गए

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.