मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में एसबीआई की अधिक पेंडेंसी पाए जाने पर नाराजगी जताई

 

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

 

बैंकर्स सरकारी योजनाओं के ऋण लेने वाले लाभार्थियों को अनावश्यक परेशान न करें- सीडीओ

न्यूज़ वाणी इटावा मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहुति की गई।उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं के लोन देने हेतु लाभार्थियों को अनावश्यक चक्कर नहीं लगाना पड़े।उन्होंने समस्त बैंकर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि बैठक में रिपोर्ट के साथ ही उपस्थित होंगे।
उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना,मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना,प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना,मुख्यमंत्री माटी कला योजना एवं फसल ऋण योजना तथा अन्य संबंधित योजनाओं की समीक्षा की।उन्होंने कहा कि जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं महत्वपूर्ण है उसका लाभ ग्रामीण क्षेत्रों में लाभार्थियों तक अवश्य पहुंचाया जाए।उन्होंने कहा कि मीटिंग में संबंधित अधिकारी उत्तर के साथ ही उपस्थित होंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत एस.बी.आई बैंक की अधिक पेंडेंसी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने समस्त बैंकर्स को निर्देशित किया कि एनआरएलएम की पेंडेंसी जल्द से जल्द निस्तारण की जाए, इसकी प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है।उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अगली बैठक में डाटा बैंक बार बनवाना सुनिश्चित करें।उन्होंने जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक को निर्देशित किया कि जिन बैंकों का कम प्रतिशत है उनसे लिखित में जवाब लिया जाये।उन्होंने कहा कि सभी कार्य दिसम्बर तक पूर्ण कर लिए जाएं एवं कोई भी प्रकरण लम्बित न रहने पाये।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी बैठक में समस्त डाटा के साथ उपस्थित हो अन्यथा कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक मयूर ठेले,उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार,खादी ग्राम उद्योग अधिकारी सहित समस्त बैंकर्स आदि उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.