आपरेशन कायाकल्प के अधूरे कार्यों को करायें पूर्ण: डीएम

 

– गोद लिये गांवों का निरीक्षण करें जनपद स्तरीय अधिकारी
– बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु टास्क फोर्स की हुई बैठक
बैठक में भाग लेतीं डीएम श्रुति व अन्य।
फतेहपुर। बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स (मध्यान्ह भोजन योजना) एवं जनपद स्तरीय टास्क फोर्स (निपुण भारत मिशन) के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत जनपद में परिषदीय विद्यालय में जो कार्य शेष बचे है उनको पूरा कराया जाये। साथ ही जिन परिषदीय विद्यालयों बालिका यूरिनल को हर हाल में अगली बैठक के पहले पूरा करा लें। जनपद में जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा गोद लिए गए विद्यालयों को संबंधित अधिकारी अपने गोद लिए गए विद्यालयों का निरीक्षण करें। निरीक्षण में जो कमियां मिले उनको नियमानुसार कार्यवाही कर दूर करते हुए अगली बैठक में पांच अधिकारियो द्वारा अपने अपने विद्यालयों में कराए गए कार्यों का प्रेजेंटेशन देंगे। जिन विद्यालयों में विद्युत संयोजन नही हुआ है, उसके लिए अधीक्षण अभियन्ता विद्युत से समन्वय बनाकर स्टीमेट प्राप्त करते हुए विद्युत संयोजन कराया जाये और रिपोर्ट से अवगत भी कराएं। उन्होंने कहा कि निपुण भारत मिशन के तहत बच्चों को निपुण बनाया जाये इसके लिए सपोर्टिव सुपरविजन एवं अकादमिक कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर निगरानी बनाए रखें। साथ ही शासन द्वारा निपुण बनाने का जो लक्ष्य प्राप्त हुआ है उसको योजनाबद्ध ढंग से विद्यालयों को निपुण बनाया जाये। समय-समय पर परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया जाये जिससे कि शिक्षा की गुणवत्ता पर निखार आ सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.