निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप का 250 मरीजों ने उठाया लाभ

– फाउंडेशन की ओर से आगे भी लगाए जायेंगे कैंप: सौम्या
स्वास्थ्य कैंप में मरीजों को दवाएं वितरित करतीं फाउंडेशन की संचालिका।
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के बिलंदा गांव स्थित ओपी यादव इंटर कालेज के प्रांगण में अमर क्रांति फाउंडेशन की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाएं भी वितरित कीं। साथ ही गंभीर मरीजों को बेहतर उपचार किए जाने की सलाह दी गई।
कैंप में अमर क्रांति फाउंडेशन की संचालिका सौम्या पटेल ने भी हिस्सा लिया। कैंप में रामसनेही मेमोरियल हॉस्पिटल के नेत्र चिकित्सक डॉ आलोक पटेल, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ प्रियंका सिंह, फिजीशियन डॉ मनस्वी मिश्रा ने अपने-अपने रोगियों को देखते हुए दवाओं का वितरण किया। योगाचार्य अंगद सिंह चंदेल एवं पर्यावरण प्रकोष्ठ से प्रशांत सिंह गौतम ने छात्र-छात्राओं को योगाभ्यास करवाते हुए योग की महत्ता व पर्यावरण संरक्षण पर मार्गदर्शन दिया। विद्यालय के प्रबंधक अवधेश यादव ने बताया कि स्वास्थ्य कैम्प में 250 से अधिक छात्र-छात्राओं के अलावा क्षेत्रीय जनता ने इलाज करवाया और निःशुल्क दवाएं हासिल कीं। फाउंडेशन की संचालिका ने बताया कि संस्था की ओर से लगातार कैंप आयोजित करवाएं जा रहे हैं। जिसका सीधा लाभ गरीब जनता को मिल रहा है। आगे भी कैंप लगवाए जायेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.