81 साल की उम्र में गीतकार देव कोहली का निधन, मैंने प्यार किया और हम आपके हैं कौन जैसी फिल्मों के गाने लिखे

 

बॉलीवुड:  मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन और बाजीगर जैसी फिल्मों के गीतकार देव कोहली का निधन हो गया है। 26 अगस्त को 81 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली। आज दोपहर 2 बजे मुंबई में जूपिटर अपार्टमेंट्स लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स से उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी।

इसके बाद शाम 6 बजे जोगेश्वरी वेस्ट में ओशिवारा स्टेडियम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। अनु मलिक, आनंद राज आनंद, उत्तम सिंह और इंडस्ट्री में उनके करीबी उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होंगे।

देव कोहली का जन्म 2 नवंबर 1942 को पाकिस्तान के रावलपिंडी में हुआ था। वे 1949 में दिल्ली शिफ्ट हो गए थे। उन्होंने अपना बचपन देहरादून में गुजारा। उन्होंने 1969 में फिल्म गुंडा के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी।

देव कोहली के स्पोक्सपर्सन प्रीतम शर्मा ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए उनके निधन की जानकारी दी। उन्होंने बताया- कोहली जी पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे और कोकिलाबेन अंबानी हॉस्पिटल में एडमिट थे। शनिवार सुबह उन्होंने नींद में अपनी आखिरी सांस ली।

देव कोहली ने 100 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों के लिए गाने लिखे हैं। उन्होंने ये काली काली आंखें (बाजीगर) , माई नी माई, दीदी तेरा देवर दीवाना, पहला पहला प्यार (हम आपके हैं कौन), ओ साकी साकी (मुसाफिर), छोटे-छोटे भाइयों के बड़े भैया (हम साथ-साथ हैं), चलती है क्या 9 से 12, ऊंची है बिल्डिंग (जुड़वां) जैसे पॉपुलर गाने लिखे हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.