ब्यूरो संजीव शर्मा
पुलिस टीम को एसएसपी द्वारा 20,000-/ रुपये से पुरस्कृत किया गया
न्यूज़ वाणी इटावा प्रधानाध्यापक का अपहरण कर 50,000/- रुपये की रंगदारी वसूलने वाले 01 अभियुक्त को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार ।
कब्जे से अपहरण कर वसूले गये 10,200/- रुपये, घटना में प्रयुक्त ईको वैन, मोबाइल तथा तमंचा व कारतूस किये गये बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर के नेतृत्व में थाना जसवंतनगर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही ।
वादी अवनीश कुमार मधुर पुत्र श्रीराम निवासी निलोई थाना जसवंतनगर जनपद इटावा (प्राथमिक विद्यालय उतरई के प्रधानाध्यापक) द्वारा थाना जसवंतनगर पर तहरीर दी गयी कि दिनांक 22.8.2023 जब वह विद्यालय से ग्राम कुंजपुरा में संकुल मीटिंग हेतु जा रहे थे तो छिमारा रोड के पास कार तथा मोटर साइकिल पर सवार कुछ लोगो ने उसका अपहरण कर गाडी में बैठा लिया तथा उसके परिजनों से 50000/- रुपये की रंगदारी वसूल ली गयी । तहरीर के आधार पर थाना जसवंतनगर पर तत्काल मु0अ0सं0 214/23 धारा 364/386/511 भादवि पंजीकृत किया गया है तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान के नेतृत्व में थाना जसवंतनगर से पुलिस टीम का गठन किया गया ।
जनपद मे अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा लूट/चोरी एवं फिरौती की घटनाओं अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम मे दिनांक 25/26.08.2023 की रात्रि को थाना जसवंतनगर पुलिस थाना क्षेत्रांतर्गत भ्रमणशील थी । इसी दौरान आपराधिक अभिसूचना प्राप्त हुई कि प्रधानाध्यापक का अपहरण कर वसूली करने वाला अभियुक्त एनएच 2 से धनुआ जाने वाले मार्ग पर इको वैन में बैठा है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना जसवंतनगर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अंशुल पुत्र रनधीर बाबू को धनुआ जाने मोड के पास से घटना मे प्रयुक्त ईको कार सहित समय 03.30 बजे गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त की पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस, अपहरण कर वसूले गये 10,200/- रुपये तथा 01 मोबाइल बरामद किया गया । जिनके संबंध में पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि दिनांक 22.08.2023 को मेरे द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गांव के ही मास्टर अवनीश कुमार (जोकि मेरे विरोधी भी है) को जबरदस्ती अपनी कार में बैठा लिया था तथा अपने साथियों के माध्यम से उसके परिजनों से 50000/- रुपये वसूल लिये थे जिनमें से मेरे हिस्से में उक्त 10,200/- रुपये आये थे ।
उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना जसवंतनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 214/23 धारा 364/386/511 भादवि में धारा 411 भादवि व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी है तथा बरामद ईको कार अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट सीज की गयी है । मुकदमा उपरोक्त में अन्य व्यक्तियों के नाम प्रकाश में है जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम निरंतर प्रयासरत है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
1. अंशुल पुत्र रनधीर बाबू निवासी ग्राम निलोई थाना जसवंतनगर जनपद इटावा उम्र 22 वर्ष । पंजीकृत अभियोग मे
1. मु0अ0सं0 214/23 धारा 364/386/511 / 411 भादवि व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जसवंतनगर जनपद इटावा ।
पुलिस टीम में निरीक्षक मुकेश कुमार सोलंकी प्रभारी थाना जसवंतनगर, उ0नि0 हेमन्त सोलंकी, हे0का0 बेलाल अहमद, का0 हिमान्शु शुक्ला ।