फतेहपुर। परिषदीय स्कूलों में मिलने वाले मध्यान्ह भोजन में कुछ बदलाव किया गया है। अब मौसमी सब्जी प्रतिदिन बच्चों को परोसी जाएगी। सप्ताह में एक दिन मोटे अनाज से बना भोजन देने की व्यवस्था लागू की गई है।
प्रत्येक शुक्रवार को बच्चों को मूंग की दाल, सब्जी और बाजरे की खिचड़ी परोसने का प्रावधान किया गया है। सप्ताह के पहले दिन सोमवार को दोपहर के समय रोटी, सोयाबीन की सब्जी एवं ताजे फल दिए जाएंगे। मंगलवार को चावल, सब्जी युक्त दाल परोसने का प्रावधान लागू हुआ है। बुधवार को मौसमी सब्जी, सोयाबीन की बड़ी युक्त तहरी और दूध परोसा जाएगा। गुरुवार को रोटी एवं सब्जी युक्त दाल बच्चे खाएंगे। शुक्रवार को मूंग की दाल, मौसमी सब्जी युक्त बाजरे की खिचड़ी परोसी जाएगी। बाजरा उपलब्ध न होने पर मौसमी सब्जी एवं सोयाबीन की बड़ी युक्त तहरी परोसी जाएगी। शनिवार को चावल सब्जी युक्त दाल बच्चे खाएंगे। एमडीएम डीसी आशीष दीक्षित ने बताया मेन्यू तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।