राखियों का अवलोकन करतीं शिक्षिकाएं।
फतेहपुर। भारतीय संस्कृति व पर्व को लेकर बच्चों में चेतना, भावना व कला जागृत करने के उद्देश्य से एम्बिशन पब्लिक स्कूल शांतीनगर में श्रवण पर्व के तहत राखी बनाओ और मेहंदी लगाओ प्रतियोगिताएं हुई। प्रतियोगिताओं में कक्षा तीन से कक्षा आठ तक के बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर अपनी कला व प्रतिभा का प्रदर्शन किया। राखी बनाओ प्रतियोगिता में जहां सुंदर और आकर्षक राखियां बनाई, वहीं मेहंदी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने हाथों में सुंदर मेहंदी लगाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
प्रतियोगिताएं स्कूल की प्रिंसिपल आरती सोनी व अन्य अध्यापिकाएं पूजा सोनी, शगुफ्ता परवीन, पूजा गौतम, पारुल कश्यप, सूबिया, कोमल गुप्ता आदि के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्कूल के प्रबंधक दिलशाद अहमद ने कहा कि भाई और बहन के बीच का बंधन बिलकुल अनोखा और शब्दों में वर्णन से परे होता है। भाई बहन के प्यार को समर्पित रक्षाबंधन नामक त्योहार है। इस त्योहार के महत्व पर ध्यान केंद्रित किया क्योंकि यह भाई और बहन के बीच प्यार का प्रतीक एक विशेष त्योहार है। इसी क्रम में प्रिंसिपल आरती सोनी ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में अपनी-अपनी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आए छात्र व छात्राओं को स्कूल के प्रबंधक दिलशाद अहमद ने पुरुस्कृत किया। इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।