आधार से खाता लिंक नहीं कराया तो रूक जाएगी वृद्धा पेंशन

पत्रकारों को जानकारी देते अधिकारी।
बहुआ/फतेहपुर। शासन ने निर्देश दिए हैं कि जब तक राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभार्थियों के खाते आधार कार्ड से नहीं जुड़ जाते हैं उनकी पेंशन आहरित न की जाए। बहुआ ब्लाक कार्यालय में मंगलवार को संयुक्त खंड विकास अधिकारी अखिलेश दुबे, सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण) राम कृपाल, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) नीरज सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर आशीष तिवारी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बहुआ में 1529 लाभार्थियों एवं खजुहा ब्लाक में 2026 लाभार्थियों के बैंक खाते आधार कार्ड से नहीं जुड़े हैं। ऐसे में इन लोगों को दिक्कत हो सकती है। खजुहा व बहुआ ब्लाक के एडीओ समाज कल्याण राम कृपाल ने बताया कि अब राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत लाभार्थियों को पेंशन राशि का भुगतान आधार बेस्ड प्रणाली से किया जाएगा। जिन पेंशनरों का बैंक खाता अब तक आधार से नहीं जुड़ा है, उनको पेंशन नहीं दी जाएगी। नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के अंतर्गत बैंक खाता लिंक नहीं होने से त्रैमासिक किस्त रोक दी गई है। इस संबंध में सूची ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम रोजगार सेवक एवं पंचायत सहायकों को ग्राम पंचायत वार दे दी गई है। सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण ने अनुरोध किया कि सभी लाभार्थी अपने-अपने बैंक खाता एनपीसीआई से लिंक करा लें। ताकि हर लाभार्थी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन का लाभ उठा सकें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.