रिलीज से पहले विवादों में फंसी फिल्म यारियां-2 , इस दृश्य को लेकर सिख समुदाय में रोष

नई दिल्ली, फिल्म यारियां-2 को लेकर विवाद शुरू हो गया है। फिल्म के निर्माता-निर्देशक पर सिख समुदाय की भावनाओं से खिलवाड़ करने का आरोप लग रहा है। सिखों का कहना है कि फिल्म के एक गाने में अभिनेता मीजान जाफरी को कृपाण पहने हुए दिखाकर उनकी भावनाओं से खिलवाड़ किया गया है। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी, ने फिल्म के निर्माता व निर्देशक को कानूनी नोटिस भेजा है।

डीएसजीएमसी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका ने कहा कि फिल्म में एक गैर-अमृतधारी अभिनेता को कृपाण पहने हुए दिखाना सिख परंपरा के विरुद्ध है। इससे सिखों की भावनाएं आहत हुई हैं। निर्माता व निर्देशक को माफी मांगने के साथ फिल्म से उस दृश्य को हटाना चाहिए। यदि तीन दिनों में उन्होंने माफी नहीं मांगी तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

महासचिव जगदीप सिंह काहलों और धर्म प्रचार कमेटी के अध्यक्ष जसप्रीत सिंह करमसर ने कहा कि सिख मान्यताओं का निरादर किया गया है। कानूनी नोटिस के माध्यम से निर्माता-निर्देशक को स्पष्टीकरण देने और फिल्म के ट्रेलर का प्रसारण तुरंत रोकने के लिए कहा है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व अन्य सिख संगठनों ने भी इसे लेकर आपत्ति जताई है।

फिल्म के निर्देशक राधिका राव व विनय सप्रू ने इंटरनेट मीडिया पर स्पष्टीकरण दिया है। उनका कहना है कि फिल्म में अभिनेता ने कृपाण नहीं खुखरी पहनी है। उनका उद्देश्य किसी की धार्मिक मान्यताओं का निरादर करना नहीं है। यदि किसी की भावनाएं आहत हुई है तो इसके लिए वह क्षमाप्राथी हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.