ओमप्रकाश गौतम संवाददाता
अतर्रा /बांदा | जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 23 अतर्रा ग्रामीण के उपचुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी लज्जावती कोटार्य पत्नी भैरमदीन कोटार्य पूर्व जिला अध्यक्ष अनु० मोर्चा भाजपा के कार्यालय उद्घाटन में जिले के दिग्गज भाजपायों का जमावड़ा देखने को मिला कल दिनांक 29/08/2023 को नरैनी रोड गर्गनपुरवा में भाजपा प्रत्याशी लज्जापति कोटार्य के कार्यालय उद्घाटन का समारोह आयोजित किया गया | इसमें जिले के दिग्गज भाजपायों का जमावड़ा देखने को मिला आपकी जानकारी के लिए बता दें महेंद्र सिंह वर्मा की पत्नी इस वार्ड से जिला पंचायत सदस्य थी नगर पालिका अतर्रा के चुनाव में इस्तीफा देकरके उन्होंने अतर्रा नगर पालिका से अध्यक्ष का चुनाव लडा था जिससे यह सीटसीट रिक्त हो गई थी जिस पर विगत दिनों चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी करते हुए चुनाव कराने के निर्देश दिए थे ,इसी क्रम में भाजपा ने अपने प्रत्याशी को उतारा और गाजे बाजे के साथ कार्यालय का उद्घाटन कर विधवत चुनाव की तैयारी में लग गए | आपकी जानकारी के लिए बता दें इस वार्ड से दो लोगों ने नामांकन दाखिल किया है एक भाजपा समर्थित लज्जावती कोटार्य और एक अनिरुद्ध वर्मा की पत्नी संगीता वर्मा चुनाव लड रही |
क्षेत्रीय विधायक ओम मणि वर्मा ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, जिला अध्यक्ष भाजपा संजय सिंह, पूर्व सांसद भैरव मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख नरैनी मनफूल पटेल, मंडल अध्यक्ष भाजपा निराला सहित कई ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे |