बुर्ज खलीफा के सामने शाहरुख ने ‘बाप-बेटे’ वाला डायलॉग बोला, जनता बौरा गई

 

31 अगस्त को Jawan का ट्रेलर रिलीज़ हुआ. Red Chillies Entertainment ने अनाउंस किया था कि वो उसी रात को बुर्ज खलीफा पर भी ट्रेलर को प्रदर्शित करेंगे. शाहरुख दुबई टूरिज़्म के ब्रांड एम्बेसडर हैं. इस वजह से भी वो अपनी फिल्मों को वहां प्रमोट करते हैं. दुबई और मिडल ईस्ट में उनकी खासी फैन फॉलोइंग है. ‘पठान’ के लिए भी दुबई में इवेंट रखा गया था. उसके बाद अब बारी थी ‘जवान’ की

 

एटली और अनिरुद्ध रविचंदर भी उस इवेंट में मौजूद थे. एटली ने कहा कि ये उनके लिए किसी सपने के पूरे होना जैसा था. अनिरुद्ध ने आगे जोड़ा कि वो लोग पहले भी बुर्ज खलीफा आए हैं. लेकिन ये सब शाहरुख की वजह से ही मुमकिन हो पाया है. उसके बाद ‘ज़िंदा बंदा’ की दो लाइन गाकर उन्होंने अपनी बात पूरी की. फिर से स्टेज पर ‘ज़िंदा बंदा’ बजा. आर्टिस्ट स्टेज पर आकर नाचने लगे. दूसरी ओर इस पॉइंट पर शाहरुख ने एंट्री ले ली थी

 

दुबई में मलयाली जनता काफी ज़्यादा है. शाहरुख ने अपनी स्पीच की शुरुआत में हैलो, हाई करते हुए ओणम की शुभकामनाएं दी. शाहरुख आगे ‘जवान’ पर बात करते हुए कहते हैं,

जवान’ हम सभी के लिए बहुत खास है. हम सबको लगने लगा कि एंटरटेनमेंट की कोई भाषा नहीं होनी चाहिए. कोई धर्म या जाति नहीं होनी चाहिए. कोई रंग नहीं होना चाहिए. हम सभी को साथ आकर हमारे परिवार और अपनों के साथ एंटरटेनमेंट को सेलिब्रेट करना चाहिए. इस वजह से हमने फिल्म को तमिल और तेलुगु में भी बनाया.

 

शाहरुख कहते हैं कि ‘जवान’ उन लोगों की कहानी है, जो हमारे जितने समृद्ध नहीं. लेकिन हमें उनके न्याय के लिए लड़ना चाहिए. ये फिल्म महिलाओं के सशक्तिकरण की बात करती है. शाहरुख ने ‘चलेया’ गाने का अरबी वर्जन भी प्रेज़ेंट किया. उसकी लाइव परफॉरमेंस के दौरान वो स्टेज पर ही थे. गाना खत्म होने के बाद उन्होंने फिल्म पर फिर से बात करना शुरू किया. उन्होंने कहा कि दो घंटे 45 मिनट की इस फिल्म में रिश्ते हैं, इमोशन हैं और बहुत सारा एक्शन है. आगे जोड़ा,हमारे पास ऐसे डायरेक्टर हैं जिन्होंने बहुत बड़ी मास फिल्में बनाई हैं. ये शायद सुनने में सही ना लगे लेकिन मैंने कहीं पढ़ा, ‘जब भी आप मास की बात करो, एटली क्लास हैं. बाकी सब संडास’. वो मॉन्स्टर किस्म के फिल्ममेकर हैं.

 

शाहरुख ने अपनी फिल्म से ‘मैं कौन हूं’ वाला डायलॉग भी सुनाया. लेकिन ये इकलौता डायलॉग नहीं था. उन्होंने ट्रेलर का दूसरा पॉपुलर डायलॉग बोला और जनता लहालोट हो गई. शाहरुख अपने फैन्स से बात करते हुए कहते हैं,जितने भी परिवार यहां मौजूद हैं, मैं आपके स्वास्थ, खुशियों और आपके बच्चों के भले की कामना करता हूं. ऊपरवाला आपको वो सब दे, जो आप डिज़र्व करते हैं. खुश रहिए. स्वस्थ रहिए. और सभी पेरेंट्स के लिए कहना चाहूंगा, ‘बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर’.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.