– मुख्य अतिथि होंगी आईपीएस बविता साहू
– कार्यक्रम आयोजन के लिए बैठक कर सौंपी जिम्मेदारियां
बैठक में भाग लेते आयोजन समिति के सदस्य।
फतेहपुर। साहू समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह को सफल बनाये जाने के लिए आयोजन समिति की एक बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई। जिसमें बताया गया कि तीन सितंबर को एक सैकड़ा से अधिक समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आईपीएस बविता साहू शिरकत करेंगी। कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी समाज के लोगों को सौंपी गई।
बैठक को संबोधित करते हुए आयोजन समिति के संरक्षक व पत्रकार प्रेमलाल साहू ने कहा कि साहू समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह शहर के कचेहरी रोड स्थित रामा श्यामा मैरिज हाल में होगा। इस कार्यक्रम को राजनीति और राजनीतिक समावेश से पूरी तरह अलग रखा गया है। सम्मेलन में सिर्फ और सिर्फ तार्किक सोंच और वैज्ञानिक शिक्षा पर ही जोर दिया जायेगा। उन्होने कहा कि कार्यक्रम प्रातः दस बजे से शुरू होकर शाम चार बजे तक चलेगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आईपीएस बविता साहू शिरकत करके समाज को एकजुट होने के साथ-साथ मेधावी-छात्राओं को सम्मानित करेंगी। उन्होने बताया कि सम्मेलन में समाज से संबंधित कई अन्य प्रशासनिक व विभागीय अधिकारी भी शिरकत करेंगे। उन्होने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां भी सौंपी। उन्होने मेधावी छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों से कार्यक्रम में हिस्सा लेने व सहयोग करने की अपील भी की। इस मौके पर आयोजक मंडल की सदस्य विजय लक्ष्मी साहू, अवधेश, महावीर, अमरेश, आशीष, नीरज, गौरव, संदीप, शिववीर, विमलेश, सौरभ भी मौजूद रहे।