इंदौर के बायपास क्षेत्र में एक्सयूवी कार की छत पर लेट कर घूमते हुए एक युवक का वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस इसे स्टंट मान रही है। जानकारी लगते ही जांच में जुट गई है। कार अमृत पैलेस इंदौर के राहुल विश्वकर्मा के नाम पर रजिस्टर्ड है, हालांकि कार के ऊपर लेटा युवक कौन है, उसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
कार का नंबर एमपी 09 डब्ल्यूएल 2714 है। स्टंट करते हुए युवक का वीडियो कार के पीछे चल रहे किसी अन्य वाहन चालक ने बनाकर वायरल किया है।
ट्रैफिक डीसीपी मनीष अग्रवाल का कहना है कि यातायात नियमों का मखौल उड़ाया गया है। कार के नंबर के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कार अमृत पैलेस निवासी राहुल विश्वकर्मा के नाम पर रजिस्टर्ड है। बता दें इन दिनों शहर में ट्रैफिक पुलिस के द्वारा सख्ती के साथ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है लेकिन शहर के आउटर इलाकों में वाहन चालक नियमों को ठेंगा दिखा रहे हैं।
इंदौर ट्रैफिक पुलिस द्वारा दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के प्रति जागरूक करने के लिए सतत रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का शुरुआत वैशाली नगर से की गई थी। इसके बाद से लगातार अलग अलग चौराहे गोयल नगर(बंगाली चौराहा), श्रीनगर (आनंद बाजार), विष्णुपुरी (भवरकुआ), कालानी नगर, महालक्ष्मी नगर, मंगलमूर्ति, शिवमूर्ति नगर, गुमाश्ता नगर, सिंधी कालोनी, चंदननगर, सत्यसाईं, बख्तावर राम नगर, पलसीकर कालोनी के आदर्श नगर क्षेत्र, महावीर बाग-अग्रसेन कालोनी, एमआईजी कॉलोनी, वल्लभ नगर के सहित अन्नपूर्णा क्षेत्र में अभियान चलाया जा चुका है।
वहीं हाल ही में पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन, महानगर इंदौर मनीष कुमार अग्रवाल के साथ अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अरविंद तिवारी, सहायक पुलिस आयुक्त नरेश अन्नोटिया के द्वारा फूटी कोठी चौराहा और रेती मंडी रेलवे क्रासिंग पर बन रहे ओवरब्रिज के लिए डायवर्जन प्लान तैयार करने हेतु निरीक्षण कर दिशानिर्देश दिए थे।