प्रदेश सचिव कुलदीप पटेल को नम आंखों से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने दी अंतिम विदाई

 

मिर्ज़ापुर। अपना दल एस के प्रदेश सचिव कुलदीप सिंह पटेल काजू का लंबी बीमारी के बाद असामयिक निधन हो गया, जिसके बाद चुनार के मेड़िया स्थित गंगा घाट पर पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल एवं राजगढ़ ब्लाक प्रमुख गजेंद्र प्रताप और अपना दल एस के नेता शामिल हुए अपना दल एस के प्रदेश सचिव एवं समाजसेवी कुलदीप पटेल के निधन की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। कुलदीप पटेल की मौत से पूरा क्षेत्र मर्माहत हो गया। 40 साल की अवस्था में पिछले एक सप्ताह से गंभीर बीमारी से जूझ रहे कुलदीप पटेल मौत के आगे हार गए। कुलदीप का शव वाराणसी से लाया गया, जहां से उनके निवास स्थान रामपुर सक्तेशगढ़ में शव पहुंचा। सुबह से ही उनके घर पर शोक संवेदना देने के लिए लोग जुट गए थे।केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल सहित अपना दल पार्टी और बीजेपी के नेताओं के साथ जनता की भीड़ जुट गई। अंतिम संस्कार में मेड़िया घाट पर लोगों ने नम आंखों से उनको विदाई दी। केंद्रीय मंत्री और अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा कि यह पार्टी नहीं मेरी व्यक्तिगत क्षति हुई, वह पार्टी के एक अच्छे कार्यकर्ता और जनप्रिय व्यक्ति रहे है। यह मेरे लिए अपूरणीय क्षति है। मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि कुलदीप पटेल एक अच्छे इंसान थे। उनका जाना हम सबके लिए अपूरणीय क्षति है, मेरे पास अपना दुःख व्यक्त करने के लिए शब्द ही नहीं है। साथ ही राकेश पटेल, राजकुमार सिंह, दुखहरण सिंह ,मोनू सिंह, राजेंद्र सिंह टोपी, सुरेंद्र प्रसाद, संजय सिंह, राहुल सिंह, श्याम सुंदर, रवि शंकर सिंह ,रमेश सिंह ,सुजीत कुमार, राहुल सिंह अवधेश कुमार सिंह, दिनेश कुमार, उदय सिंह पटेल, अपना दल जिला अध्यक्ष राम लोटन बिन्द, अंजनी सिंह, आदि हजारों की संख्या में मौजूद ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.