हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान ने जिम शाप का किया उद्घाटन

फतेहपुर। हसवा ब्लॉक क्षेत्र के हसवा कस्बे के बाजार रोड़ चैराहे पर ग्राम प्रधान हसवा मोहम्मद राशिद राइन ने ग्रामीणों की सेहत में सुधार हो और ग्रामीण अपने शरीर को पूरी तरह से स्वस्थ रखें। इसके लिए अपने छोटे भाई को जिम शाप की स्थापना करते हुए ग्रामीणों को दूर न जाना पड़े और स्वास्थ्य भी अच्छा बना रहे। गाँव में ही जिम खुलवाया गया है। जिम का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख हसवा विकास पासवान और ब्लॉक हसवा पूर्व ब्लाक प्रमुख अक्षय लोधी ने किया। ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान ने कहाकि ग्राम प्रधान की बहुत ही अच्छी पहल है और ग्रामीण युवाओं को अपने स्वास्थ्य को अच्छा रखने के लिए अब दूर शहर में नहीं जाना पड़ेगा। कस्बा में जिम खुल जाने से युवाओं को अधिक लाभ मिलेगा। वहीं पूर्व ब्लाक प्रमुख अक्षय लोधी ने कहाकि गांव में प्रतिभाएं अधिक छिपी होती है । लेकिन संसाधन की कमी की वजह से प्रतिभाएं निखर कर सामने नहीं आ पाती है।कस्बा में जिम खुल जाने से युवा अपने आप को पूरी तरह से स्वस्थ रखेंगे। वहीं दूसरी ओर आसपास के गांव के युवा भी लाभ उठा सकेंगे। वही ग्राम प्रधान मोहम्मद राशिद राइन ने कहाकि काफी समय से जिम खोलने की योजना बना रही थी । लेकिन अभी तक जिम नहीं खुल पाया था और अब जिम खुलवा दिया गया है । इससे गांव के युवाओं को अधिक लाभ मिलेगा और युवा नशे से दूर भी रहेंगे। अपने आप को पूरी तरह से स्वस्थ भी रख सकेंगे। वही भिटौरा प्रधान संघ अध्यक्ष नदीम उद्दीन पप्पू ने कहाकि गाँव के युवाओं को शहर नहीं जाना पडेगा। कस्बे में जिम खुलने से युवाओं के लिए एक उपहार की तरह है। और आस पास क्षेत्र के युवाओ को अपने आप को हर तरह से तैयार कर सकेंगे। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान ,पूर्व ब्लाक प्रमुख अक्षय लोधी, भिटौरा प्रधान संघ अध्यक्ष नदीम उद्दीन पप्पू, एकारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमल साहू, हसवा ग्राम प्रधान मोहम्मद राशिद उर्फ बबलू, रईस राइन, मोहम्मद महबूद, जयकरन जीवन हलवाई, राजू, पप्पू भानु सिंह, ताहिर टेलर्स, राजेश कुमार, राजेन्द्र कुमार, राजेश कुमार, हसवा चैकी प्रभारी विकास सिंह एवं ग्राम सभाओं गणमान्य लोग, मोहम्मद यासीन खान, पम्मू सोनी, विनोद केशरी, बब्लू, जयसिंह, सोनू, राधेश्याम साहू, मोहम्मद जावेद, किशन साहू, सोनू समेत अन्य प्रधान और सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण तथा अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.