जिलाधिकारी के आदेश की उड़ रही खिल्ली,अन्ना घूम रहे गौवंश

 

ओमप्रकाश गौतम संवाददाता

अतर्रा /बांदा I जिलाधिकारी बांदा दुर्गाशक्ति नागपाल के अन्ना गोवंशो के संरक्षण के प्रयास सहारहनीय है और उनकी नीयत पर किसी प्रकार का कोई शक भी नहीं है | लेकिन ग्राम पंचायतो के जिम्मेदार जैसे सचिव और प्रधानों के द्वारा उनके आदेशों को ठेंगा दिखाया जा रहा है |
पूरा मामला ग्राम पंचायत अतर्रा ग्रामीण का है जहां पर जिलाधिकारी के सख्त आदेश के बावजूद भी अन्ना गौवंश रात ,दिन आपको घूमते हुए मिल जाएंगे पंचायत में कहने को यूं तो एक गौवंश आश्रय स्थल (गौशाला) कुटुरुवा पूरवा में बना हुआ है, लेकिन वह मात्र दिखावा है वहां पर जितनी गाय है या ये कहे की जितनी कागज में दिखाई गई हैं, उतने वास्तव में संरक्षित नहीं है | सैकड़ो की संख्या में गाए रात दिन सड़को एवम मजरो में रात दिन घूमती है और किसानों की खड़ी फसल को सफाचट करती हैं|
ग्राम पंचायत अतर्रा ग्रामीण के मजरा रघुवीर यादव पुरवा निवासी चंद्रपाल, धर्मराज ,बुद्ध विलास, रमेश , चुन्ना, राजाराम चौकिया पूर्व के किस राजेश गौतम, ज्ञानचंद कुशवाहा,कल्लू कुशवाहा आदि किसानों ने बताया की लगभग 200 गायों का झुंड हैं जिनको हमें रात और दिन बराबर इन गायों को ताकना पड़ता है इसके बावजूद भी हमारी खड़ी फसलों को गाए चर जाती हैं | प्रधान द्वारा गांयो के संरक्षण की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.