राष्ट्रीय व्यापारी दिवस के रूप में मनाया 30वां स्थापना दिवस

-व्यापारी हितों की सच्ची लड़ाई लड़ रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसलः बृजेश सोनी
-अति शीघ्र जिले में गठित की जाएगी संगठन की जिला एवं नगर कार्यकारिणीः संजय गुप्ता
फतेहपुर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने अपना 30वां स्थापना दिवस राष्ट्रीय व्यापारी दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान कार्यक्रम में शामिल हुए वक्ताओ ने कहा कि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल एकमात्र ऐसे व्यापारी नेता है जो व्यापारियों के हितों के लिए सच्ची लड़ाई जमीनी स्तर पर लड़ रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता नव नियुक्त प्रभारी संजय गुप्ता ने की जबकि संचालन बृजेश सोनी ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नव नियुक्त प्रभारी ने कहा कि वास्तव में व्यापारियों का हितैषी यदि कोई व्यापारिक संगठन है तो वह एकमात्र अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ही है जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल हैं जिन्होंने सदैव व्यापारी हितों के लिए लड़ाई लड़ी एवं व्यापारियों के सम्मान के लिए हमेशा साथ खड़े रहे। जिले के प्रमुख व्यापारी नेता राम प्रकाश गुप्ता एवं विनय शरण ने कहा कि संदीप बंसल के द्वारा व्यापारी हितों के लिए लगातार संघर्ष किया जा रहा है जिसके फल स्वरुप मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 20 अगस्त को व्यापारी कल्याण दिवस की घोषणा की जिसकी वजह से प्रदेश के समूचे व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। कार्यक्रम के दौरान यह भी बताया गया कि जल्द ही संगठन की जिला एवं नगर कार्यकारिणी गठित की जाएगी जिससे जनपद के व्यापारियों को भी तमाम लाभकारी योजनाओ का लाभ मिल सके। बृजेश सोनी ने कहा कि वर्तमान समय में पूरे उत्तर प्रदेश में जो व्यापारिक सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित हो रही है इसके पीछे का श्रेय राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल जी को जाता है। बैठक में मुख्य रूप से विनोद गुप्ता, मोहम्मद अलीम, संजय जौहरी, चंद्र प्रकाश गुप्ता, मुकीम अहमद, पंकज त्रिपाठी, संतोष सिंह राजू, रज्जन गुप्ता, सोनू गुप्ता, अनीश, शकील अकबर, रोली गुप्ता, शुभम, अमित सोनी, जियाउद्दीन राजू, गुड्डू मोदनवाल, अमित शरण, राकेश गुप्ता, संतोष गुप्ता, अजय गुप्ता, मोहम्मद शमी, अनुराग तिवारी, समीम भाई, सौरभ सिंह, बबलू राइन, मनीष गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.