ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा।जायंट्स ग्रुप ऑफ इटावा की ओर से पंचायती राज राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिक्षक और प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।इसमें 11 शिक्षकों और चार प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। जायंट्स ग्रुप ऑफ इटावा के तत्वावधान में श्रीमती राधा सक्सेना धर्म पत्नी डा.ज्ञान चन्द्र सक्सेना की पुण्य स्मृति में आयोजित सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप जलाकर किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कहा कि समाज में आईएएस,आईपीएस व डॉक्टर बनने के पीछे गुरुजनों द्वारा दी गई शिक्षा ही सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि धर्म ग्रंथ हमारे जीवन की शैली को निर्धारित करने में अपनी भूमिका निभाते हैं,यदि हम इनसे कुछ ज्ञान अर्जित करलें तो हम सफलता की उच्चस्तरीय पदवी पा सकते हैं।उन्होंने सभी सम्मानित शिक्षक व प्रतिभाओं को शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर वरिष्ठ अर्थशास्त्री प्रो.आर.के.अग्रवाल सदस्य विशेष समिति जायंट्स ने कहा कि जायंट्स ग्रुप भारतीय मूल की अंतरराष्ट्रीय समाजसेवी संस्था है,जो पीड़ित मानव की सेवा में सदैव तत्पर रहती है। कार्यक्रम संयोजक डॉ.ज्ञान चंद्र सक्सेना ने बताया कि मैं अपनी धर्म पत्नी राधा सक्सेना की पुण्य स्मृति में प्रति वर्ष सितंबर माह में शिक्षक एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कराता हूं,अभी तक 29 शिक्षक एवं शिक्षकाएं,पांच कोरोना योद्धाओं तथा दो प्रतिभाओं को सम्मानित किया जा चुका है।उन्होंने कहा कि आज शिक्षा के क्षेत्र में प्रज्ञा को जे आर एफ की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर एक लैपटॉप तथा 15 हजार रुपये की वार्षिक छात्रवृत्ति,औरैया के दो छात्रों जय कुमार व अभय कुमार को दस-दस हजार रुपए की वार्षिक छात्रवृति व चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हैवरा के छात्र को दस हजार रुपये का आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया।उन्होंने बताया कि अभी तक छः निर्धन कन्याओं की शादी भी कर चुका हूं। शिक्षक एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने प्रधानाचार्य डॉ.श्याम पाल सिंह,डॉ.धर्मेंद्र प्रताप सिंह,डॉ.अजय दुबे,स्वदेश भसीन, गार्गी शुक्ला,डॉ.कुश चतुर्वेदी, दिलीप कुमार,राकेश कुमार,ललित सक्सेना,रेखा सक्सेना,कुमारी सोनाली गुप्ता,कमल पांडे,राघवेंद्र सिंह,आसिफ नवाज खान,कुमारी प्रज्ञा शर्मा,डा.शैलेन्द्र शर्मा को प्रतीक चिन्ह व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष मनोज कुमार द्विवेदी ने निवेदिता सक्सेना नंदिता सक्सेना एवं डॉ.प्रवीण आर्य को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए जायंट्स गौरव से सम्मानित किया।