भारतीय बौद्ध महासभा के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को भेजा लिखित ज्ञापन

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

बांदा । प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष विवेक देव राय की संविधान विरोधी मानसिकता के विरुद्ध राष्ट्रीय बौद्ध महासभा के पदाधिकारी ने जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को दिया ज्ञापन राष्ट्रीय बौद्ध महासभा के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने जनपद बांदा मे ज्ञापन दिया प्रधानमंत्री आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष विवेक देवराय ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर जो संविधान को बदलने का मंसूबा उजागर किया है । वह देशद्रोह से कम नहीं है संवैधानिक पद पर शपथ लेकर आसीन हुए व्यक्ति की वह कार्य गुजरी भारत के संविधान खुली अवहेलना है।
इसके कारण 140 करोड़ भारतवासियों के संविधान और लोकतंत्र में सच्ची आस्था और श्रद्धा को गंभीर ठेस पहुंची है।
ऐसे संविधान विरोधी व्यक्ति को देश हित में पद से तत्काल हटाना और उसके ऊपर देश-द्रोह की करवाई होना आवश्यक है इस मौके पर सुखलाल बौद्ध भारतीय बौद्ध महासभा जिलाध्यक्ष बांदा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ‌।

Leave A Reply

Your email address will not be published.