एम्बुलेंस को बचाने में अनियंत्रित होकर पलटी रोडवेज बस, 25 यात्री घायल

फतेहपुर। बाँदा टाडा हाइवे पर एम्बुलेंस को बचाने में रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 25 लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सोमवार को फतेहपुर डिपो में अनुबं​धित बस बांदा की ओर जा रही थी। जैसे ही वह शाह चौकी क्षेत्र के महमदपुर के पास पहुंची तो बांदा की ओर से कार को ओवरटेक करती एंबुलेंस बस के सामने आ गई। ​भिड़ंत बचाने में चालक ने बाएं ओर बस दबाई। बस बाएं साइड दो से तीन फिट गहरे गड्ढे में कूदने से अनियंत्रित हो गई। जिसके बाद अनियंत्रित बस पलट गई। शाह चौकी प्रभारी अविनाश मिश्रा मौके पर पहुंचे। रोडवेज में कुल 33 लोग सवार थे। पुलिस ने घायल हुसैनगंज थाने के छेउका निवासी चंद्रभान सिंह, पूजा सिंह, राधानगर थाने के नरपतपुर निवासी राजकुमार, दिनेश, मलवां थाने के ठकुरइन का पुरवा निवासी सचिन, ललौली थाने के गंगईपर निवासी विकास और उसकी पत्नी रामश्री, बरौंहा निवासी मालती देवी, रायबरेली की सगी बहनें कमला, सुषमा,  सैंबसी निवासी कल्लू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। रोडवेज चालक अनुरुद्ध मिश्रा, परिचालक ज्ञानेंद्र व अन्य 12 लोग मामूली रूप से जख्मी हुए। वह मौके से चले गए। उधर, एंबुलेंस जिस कार को ओवरटेक कर आई थी, वह कार हादसास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर कच्ची में उतर गई। कार भी एंबुलेंस के ओवरटेक करने से अनियंत्रित हुई। कार गुमटी में टकराने से रुकी है। एएसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि कुछ ही लोग घायल हुए हैं। हादसे में सभी लोग बाल-बाल बचे हैं। सकुशल यात्रियों को दूसरी रोडवेज से गंतव्य तक भेजा गया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.