ब्लाक प्रमुख ने कृषि प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

फतेहपुर। कृषि विभाग द्वारा तेलियानी विकासखंड परिसर में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजना अंतर्गत विकासखंड स्तरीय खरीफ गोष्ठी एवं कृषि निवेश मेला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख तेलियानी पुष्पा देवी ने फीता काटकर किसान मेले का उद्घाटन कर स्टालों का भ्रमण किया। जिसमें कृषि विभाग, वन विभाग, श्रम विभाग,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, दीपक ट्रेडर्स बिलंद द्वारा नवीन तकनीक के कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी लगाई गई। इस दौरान गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ प्राविधिक सहायक कीर्ति सिंह ने किया और किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में विस्तार से बताया। वहीं मंच का संचालन कुंवर सिंह यादव ने किया। इस दौरान प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार तेलियानी कैलाश पाल द्वारा किसानों को रबी में तिलहन एवं दलहन बीजों को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया एवं उन्नतशील प्रजातियों के बारे में विस्तृत जानकारी दिया।कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर शिवमंगल सिंह ने किसानों को नीम के पौधों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नीम से किसान बिना किसी रसायन के प्रयोग से खेती कर सकता है। इस अवसर पर प्रेम दान सिंह जितेंद्र कुमार, निहाल कुरैशी, कुमारी माधवी, अभिषेक गौतम, हंसराज सिंह, वीरेंद्र कुमार, राजेंद्र बहादुर सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.