कस्बा में गौशाला निर्माण न होने से अन्ना मवेशियों का आतंक

 

किशनपुर, फतेहपुर। किशनपुर कस्बा में गौशाला का निर्माण न होने से सैकड़ो की संख्या में अन्ना गोवंश घूम रहे हैं जो सड़क चैराहा मंदिर थाना बाजार जगह-जगह कब्जा जमाए हुए हैं जिससे राहगीर स्कूली बच्चे पुजारी बूढ़े बुजुर्ग सभी परेशान है सरकार द्वारा भले ही अन्ना मवेशियों को गौशाला में पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं परंतु क्षेत्र के अधिकतर गांवों समेत किशनपुर कस्बा में अन्ना गोवंश का आतंक छाया है गांवों में हजारों की संख्या में अन्ना गोवंश घूम रहे हैं गांव गांव सैकड़ो गोवंश का झुंड किसानों की फसलों को चट कर रहा है जिम्मेदार कागजी घोड़ा दौड़ा रहे हैं नगर पंचायत किशनपुर में भी गौशाला का निर्माण न होने से मंडी चैराहा रामपुर चैराहा थाना परिषर बाजार मंदिर कोई जगह खाली नहीं जहां अन्ना गोवंश न हो जिससे बाइक सवार कार सवार ऑटो टैक्सी एवं पैदल राहगीरों को चोटिल कर रहे हैं तथा सब्जी बाजार में लोगों के सब्जी खा जा रहे हैं स्कूली बच्चों को चोट पहुंचा रहे हैं बूढ़े बुजुर्गों को सींग से मार घायल कर रहे हैं मंदिर जाने वाले पुजारी को मार रहे हैं परंतु कोई जिम्मेदार इन अन्ना गोवंश से छुटकारा दिलाने के लिए गौशाला बनवाने का प्रयास नहीं कर रहा है जिससे क्षेत्र के किसानों समेत कस्बा के लोगों में काफी रोज व्याप्त है। खागा एसडीएम एमपी मौर्य ने बताया बड़ी गौशाला के लिए जगह तलाशी जा रही है बहुत जल्दी गौशाला का निर्माण कराया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.