बिजली कटौती पर विधायक खफा, सीएम को लिखा पत्र

 

ओमप्रकाश गौतम संवाददाता

न्यूज़ वाणी अतर्रा/बांदा | नरैनी विधानसभा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था धड़ाम है। समस्या को संज्ञान में लेते हुए विधायक ओममणि वर्मा ने विद्युत विभाग अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। चार माह तक अधिकारी टरकाते रहे। इससे खफा विधायक ने सीएम को समस्या समाधान के लिए पत्र लिखा। साथ ही किया ट्वीट

नरैनी विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा। बताया कि उनके विधान सभा क्षेत्र में बीते चार माह से निर्धारित समय पर बिजली आपूर्ति नहीं की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घण्टे और शहरी क्षेत्रो में 22 घण्टे की विद्युत आपूर्ति नही की जा रही हैं। पूरे क्षेत्र में इतना लो वोल्टेज आता है कि न पंखे चलते और न ही बल्ब जलते हैं। क्षेत्र के किसान धान की रोपाई कर रहे हैं लो वोल्टेज के कारण खेतो की सिचाई नही कर पा रहे हैं। पत्र में बताया है कि उनके द्वारा विभाग के अधीक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंता से व्यक्तिगत रूप से वार्ता कर समस्या का समाधान करने के लिए कहा गया था तो सम्बंधित अधिकारियों ने बताया कि उनके पास पर्याप्त मात्रा में विद्युत सप्लाई आ रही है, लेकिन विद्युत पारेषण केंद्र तुर्रा में अधिक लोड व तकनीकी गड़बड़ी के कारण ग्रामीण क्षेत्रो में लो वोल्टेज की समस्या के साथ पर्याप्त विद्युत आपूर्ति नही कर पा रहे है। विधायक ने बताया है कि अधिकारियों को यह कहते हुए चार माह का समय बीत गया है लेकिन इस दिशा में कोई ठोस कदम नही उठाये गए हैं। इससे विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बिजली संकट से जूझना पड़ रहा है। विधायक ने मुख्यमंत्री से बिजली संकट से निजात दिलाए जाने का अनुरोध किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.