फतेहपुर। शहर के विद्यालयों में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में धूम धाम से मनाया गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर महर्षि विद्या मंदिर में प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार त्रिपाठी तथा इस वर्ष सेवा निव्रत्त हुये शिक्षक भूपेंद्र सिंह , राकेश कुमार मिश्रा, राजकुमार त्रिपाठी को माल्यार्पण कर अंग वस्त्र व प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने कहा कि इन शिक्षको ने अपनी लंबी सेवा अवधि मे छात्रों के साथ – साथ विद्यालय और समाज मे भी अपनी महत्ता प्रदर्शित की है। शिक्षक कभी सेवा निव्रत्त नहीं होता उसके अनुभव सदैव राष्ट्र को उन्नत करने मे उपादेय सिद्ध होते है। श्रीमती सिन्धु प्रभा मिश्रा के प्रवक्ता पद से सेवा निवृत होने पर प्रधानाचार्य ने उन्हे दीघ्रायु होने की कामना उनके द्वारा किए गए कार्यो की सराहना की। प्रधानाचार्य ने स्मृति चिन्ह , प्रशस्ति पत्र तथा अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के पदाधिकारी संजीव अग्रवाल, केशव राम त्रिपाठी, प्रदीप रस्तोगी , हरिओम रस्तोगी , चंद्रप्रकाश गुप्ता, ज्योति प्रवीण, स्वाती जैन , सुनिधि तिवारी सहित पूरा विद्यालय उपस्थित रहा। वहीं शिक्षक दिवस पर ज्ञानस्थली विद्या मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के अध्यक्ष केशव राम त्रिपाठी ने डॉ राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। शिक्षा के क्षेत्र में अमूल योगदान देने पर विद्यालय प्रबंधक उमा शरण को शाल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया। विद्यालय प्रबंधक ने अतिथि का मोमेंटो देकर उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन पर प्रकाश डाला। बच्चों को उनकी विचारधारा से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि यह दिन शिक्षकों के प्रति आभार सम्मान प्रकट करने का दिन है। शिक्षा के द्वारा ही समाज का उत्थान संभव है।इसी प्रकार भावना दिव्यांग स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी क्षमता अनुसार रंग बिरंगी पोशाको से कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया। जिसमें 7 वर्षीय मानसिक मंदित बच्चे के द्वारा किया गया नृत्य (आज मैं आगे ,) लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर किया। श्रवण बाधित बच्चों का सामूहिक लोक नृत्य सभी को बहुत पसंद आया। उक्त अवसर पर भावना दिव्यांग संस्थान की निदेशक/प्रबंधक ने सभी को साड़ियां वितरित की , समाजसेवी डॉक्टर अनुराग, कुमार शेखर ने सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को डायरी एवं पेन वितरित किया । श्रीमती ललित ने सभी को गिफ्ट में बैग दिया गया। इस मौके पर पी.एन.श्रीवास्तव ज्योति सिंह, माधुरी श्रीवास्तव,ल पूजा बाजपेई, रत्ना श्रीवास्तव, अंजना सिंह, पंकज विश्वकर्मा, पूर्वी श्रीवास्तव, सौरभ, श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव, अखिलेश सिंह, मतीन, शानू, रिशु तिवारी आदि उपस्थित रहे।