फतेहपुर। भावना दिव्यांग स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ यूथ आईकॉन वरिष्ठ समाजसेवी डॉ अनुराग श्रीवास्तव एवं सुरेश श्रीवास्तव ने दी प्रज्वलन एवं भोजन सेवा समिति से कुमार शेखर एवं संरक्षिका ललिता रस्तोगी के द्वारा सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात स्वागत गीत और सरस्वती वंदना हुए। कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी क्षमता अनुसार रंग बिरंगी पोशाको से कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया। जिसमें 7 वर्षीय मानसिक मंदित बच्चे के द्वारा किया गया नृत्य (आज मैं आगे,) लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर किया, श्रवण बाधित बच्चों का सामूहिक लोक नृत्य सभी को बहुत पसंद आया। उक्त अवसर पर भावना दिव्यांग संस्थान की निदेशक/प्रबंधक ने सभी को साड़ियां वितरित की, समाजसेवी डॉक्टर अनुराग, शेखर द्वारा सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को डायरी एवं पेन वितरित किया गया। ललित द्वारा सभी को गिफ्ट में बैग दिया गया। वहीं समाज सेवी सुनीता श्रीवास्तव द्वारा दिव्यांग बच्चों हेतु 15 लीटर का कूल जग दिया गया। संरक्षिका ने कहा कि सामान्य बच्चों को पढ़ना तो मुश्किल होता है परंतु आप सभी लोग दिव्यांग बच्चों को पढ़कर बहुत बड़ा कार्य कर रहे हैं आप लोग ऐसे बच्चों को पढ़ाकर उन्नति में अपना योगदान दे रहे हैं, समाज तब विकसित होता है जब इसका एक-एक नागरिक साक्षर हो। डॉ अनुराग ने कहा आप जनपद की वरिष्ठ समाज सेविका है जो सरकारी नौकरी छोड़कर दिव्यांग बच्चों की निस्वार्थ भाव से सेवा कर रही हैं ईश्वर आपको हमेशा स्वस्थ रखें। अंत में निदेशक ने उपस्थित मेहमानों का आभार व्यक्त किया, सभी अध्यापकों के योगदान की तारीफ की एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की। उपरोक्त कार्यक्रम में अभिभावकों के अतिरिक्त पी.एन. श्रीवास्तव ज्योति सिंह, माधुरी श्रीवास्तव, पूजा बाजपेई, रत्ना श्रीवास्तव, अंजना सिंह, पंकज विश्वकर्मा, पूर्वी श्रीवास्तव, सौरभ, सुनीता श्रीवास्तव, अखिलेश सिंह, मतीन, शानू, रिशु तिवारी आदि उपस्थित रहे।