भीम आर्मी ने हापुड घटना की निंदा कर डीएम को सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर। हापुड़ जनपद में शांतिपूर्वक धरना दे रहे अधिवक्ताओं पर किए गये लाठी-चार्ज के मामले में भीम आर्मी जय भीम लीगल सेल कमेटी के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को पांच सूत्रीय ज्ञापन भेजकर हापुड़ के डीएम-एसपी का तत्काल स्थानांतरण कर दोषी पुलिस कर्मियों पर एफआईआर किए जाने की मांग की। भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष एडवोकेट उपेंद्र कुमार की अगुवाई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम से मुलाकात करके उन्हें सीएम को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिसमें हापुड़ कांड पर निंदा करते हुए कहा कि हापुड़ जनपद में हुई घटना बेहद निंदनीय है। जिससे पूरे प्रदेश के अधिवक्ताओं में नाराजगी है। मांग किया कि हापुड़ के डीएम-एसपी का अविलंब स्थानांतरण किया जाये, दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाये, प्रदेश भर के अधिवक्ताओं के विरूद्ध मनगढ़ंत झूठी कहानी बनाकर जो मुकदमें दर्ज किए गये हैं उन्हें वापस किया जाये, एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट पारित कर प्रदेश में लागू किया जाये व हापुड़ के घायल अधिवक्ताओं को तुरंत मुआवजा दिया जाये। इस मौके पर रिंकू गौतम, राज किशोर, बाबूलाल, माया गौतम, अश्वनी यादव भी मौजूद रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.