गोरखपुर के अजय को हरा कर फतेहपुर के श्रीराम हुए विजयी

-महिला पहलवान खुशी बनारस ने नेपाल की नमृता को हराया.
फतेहपुर । सदर तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत बेती सदात गाँव में लगभग 40 वर्षों से लगातार एक विशाल दंगल का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी हजारों की संख्या में दंगल देखने के लिए भीड़ उमडी। फतेहपुर जनपद से गैर जनपदों के पहलवानों ने अपने-अपने दावपेंच दिखाया। बरसात होने के बाद भी दंगल देखने वालों की बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ पहूँचा । ग्राम प्रधान सुरेंद्र कुमार ने कुश्ती की पहली जोड़ी गठवारा से बब्लू और रूड़की से जावेद गनी को हाथ मिलाकर शुरू करवाया। जिसमें दोनों पहलवानों की कुश्ती बराबर में हुई है। साडा ग्राम प्रधान नसीमुद्दीन ( पप्पू) ने अकित हरियाणा और जावेद गनी जम्मू दोनों पहलवानों हाथ मिलाकर शुरू करवाया। जिसमें जावेद गनी जम्मू विजयी।लतीफ लतीफपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अश्ववनी सिंह ने सूरज हरियाणा एवं काली रूड़की के पहलवानों का हाथ मिलवा कर कुश्ती शुरू करवाया। जिसमें रूड़की के पहलवान काली विजयी हुए। ग्राम प्रधान महमद पुर नेवादा रज्जू यादव एवं कमेटी अध्यक्ष सिराजउदीन हसन ने अजय राजस्थान और देवा थापा नेपाल की जोड़ी को हाथ मिला कर शुरू करवाया। जिसमें देवा थापा विजयी हुए। वही महिला जोड़ी में खुशी बनारस और नमृता नेपाल के बीच बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन किया गया। काफी देर के बाद महिला कुश्ती एक दूसरे को पटकनी देने के लिए प्रयास करते हुए खुशी बनारस विजयी हुई। कोषाध्यक्ष रामू ने अयोध्या से बाबा लारी और पंजाब से बिटृल की जोड़ी को हाथ मिलाकर शुरू करवाया। जिसमें बाबा लारी विजयी हुए। पूर्व ग्राम प्रधान राम बली ने फतेहपुर से श्रीराम और अजय गोरखपुर के बीच जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए फतेहपुर के श्रीराम पहलवान विजयी हुए।इस दंगल का संचालन राजभवन मिश्रा लमेहटा ने बहुत ही जबरदस्त एक्शन से निभाया। इस मौके पर हसनापुर प्रधान सोनू सिंह , अब्बदूल्लापुर घूरी शौरभ सिंह, बेती सदात ग्राम प्रधान सुरेंद्र कुमार. ग्राम प्रधान साडा नदीम उदीन (पप्पू) कमेटी अध्यक्ष सिराजउदीन हसन, कोषाध्यक्ष रामू, सहित अन्य गणमान्य लोग मैहजूद हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.