स्वस्थ,समर्थ संस्कारिक भारत, परिषद् का दृष्टिकोण – विवेक कुलश्रेष्ठ क्षेत्रीय सचिव सेवा

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज़ वाणी इटावा भारत विकास परिषद मुख्य शाखा इटावा द्वारा आयोजित गुरु वंदन छात्र अभिनंदन 2023 कार्यक्रम की श्रंखला में आज दिनाँक 06 सितंबर 2023 को सरस्वती इंटर कॉलेज इटावा में कार्यक्रम का शुभारंभ माँ भारती के चित्र पर भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सचिव सेवा विवेक कुलश्रेष्ठ ,प्रान्तीय महामंत्री पांचाल प्रांत संजय मिश्रा सदस्य सत्य नारायण दुबे,राज नारायण चौधरी,श्रीमती शैलजा पाठक विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक प्रदीप भदौरिया, प्रधानाचार्य भारत सिंह द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर एवं वन्देमातरम के गायन से किया गया विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती कविता वर्मा को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर राष्ट्र निर्माण की भावना से किए गए उनके शिक्षण कार्य के लिए सम्मानित किया गया तथा छात्र अमन यादव को हाई स्कूल परीक्षा में 94.5 प्रतिशत अंक प्राप्त करने और छात्र सजल सिंह को शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए अभिनंदित किया गया इस अवसर पर भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सचिव विवेक कुलश्रेष्ठ ने भारत विकास परिषद के विषय मे बताया कि परिषद अपनी कार्य पद्धति के पाँच सूत्रों संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा ,समर्पण के माध्यम से स्वस्थ,समर्थ संस्कारिक भारत के निर्माण में सतत रूप से राष्ट्रीय स्तर पर कार्यशील है कॉलेज प्रबंधन के अध्यक्ष प्रदीप भदौरिया ने परिषद के प्रकल्प गुरु वंदन छात्र अभिनंदन के आयोजन को विद्यालय स्तर पर संपन्न करने की योजना की सराहना की और इसके सकारात्मक प्रभावों की प्रशंसा की प्रान्तीय महासचिव संजय मिश्रा द्वारा उपस्थित सदस्यों एवं विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान करने,अपने बड़ों के प्रति आदर का भाव रखने एवं व्यसनों से दूर रहने की शपथ दिलाई और भ्रस्टाचार मुक्त भारत के निर्माण में अपने योगदान के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में कॉलेज परिवार के शिक्षकगण लगभग 500 छात्र छात्राएं एवं अभिभावकगणों की उपस्थिति प्रार्थनीय रही.

Leave A Reply

Your email address will not be published.