15 साल में बदला ‘छोटी कृष्णा’ धृति भाटिया का लुक, शूटिंग के बाद आशीर्वाद लेने के लिए सेट पर इकठ्ठा होते थे लोग
बॉलीवुड: टीवी शो ‘जय श्री कृष्ण’ में भगवान कृष्ण के बाल अवतार में जो कलाकार नजर आई थीं उनका नाम है धृति भाटिया। धृति अब भले ही छोटे पर्दे से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। शो के दौरान उनकी उम्र महज दो साल थी और बीते 15 सालों में धृति का लुक काफी बदल चुका है। जन्माष्टमी के मौके पर, धृति ने ख़ास बातचीत की। आइए जानते है क्या कहा उन्होंने-
उस वक्त मैं बहुत छोटी थी लेकिन कुछ चीजें मुझे याद हैं। जैसे की मैं जहां-जहां ट्रैवल किया करती थी चाहे वो बस हो या ट्रैन, लोग मुझे तुरंत पहचान लेते थे। मुझे ‘कृष्ण’ कहकर पुकारते, मेरी होर्डिंग्स लगा करती थीं। कहीं जाते तो लोग हमारे इर्द-गिर्द इकट्ठा हो जाते थे। अवॉर्ड फंक्शन्स अटेंड करना, अवॉर्ड जीतना ये सभी बहुत ही यादगार मोमेंट हुआ करते थे।
हमारे शो का सेट कोल्हापुर में हुआ करता था तो जब ये शो खत्म हुआ, तब मैं मुंबई लौटी। यहां मुझे अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन, रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर जैसे सेलिब्रिटी से मिलने का मौका मिला है। उसके बाद मैंने डांस में अपना करियर बनाना शुरू कर दिया। अब मैं एक प्रोफेशनल डांसर भी हूं।
जब भी हमें शूटिंग के बीच में ब्रेक मिलता था, तब मैं और मेरे कंस मामा (अभिनेता राज प्रेमी ) बैट-बॉल खेला करते थे। मैं दूसरे किरदारों को खूब कॉपी किया करती थी, उनके लुक्स, एक्सप्रेशन वगैरा। साथ ही मुझे याद है की मुझे हर शॉट के बाद, हमारे शो के डायरेक्टर चॉकलेट देते थे। मैं उन्हें टॉफी अंकल कहकर पुकारा करती थी। शूटिंग के बाद, मुझे देखने के लिए सेट के बाहर कई लोग इकट्ठा हो जाते थे। मुझसे आशीर्वाद देने के लिए कहते और यदि कोई बुजुर्ग व्यक्ति आता था तो वो मुझे आशीर्वाद देता था।
मेरे पापा तैयार करते थे और मेकअप दादा को अपना टीका लगाने में बहुत परेशान किया करती थी। मैं टीका लगवाती ही नहीं थी, उन्हें बहुत तंग करती थी। सेट पर बहुत नखरे करती थी, अब जब पुराने वीडियो देखती हूं तो वो पल याद आ जाते हैं।
अभी मेरा पूरा फोकस डांस पर है। मैंने कत्थक से लेकर हिप- हॉप स्टाइल तक, सभी डांस फॉर्म में रुचि रखती हूं। साथ ही मुझे पढाई और स्पोर्ट में भी काफी दिलचस्पी है। इन दिनों, मैं बास्केट बॉल और बैडमिंटन में ट्रेनिंग ले रही हूं। अगर मैं एक्ट्रेस नहीं होती तो मैं डांसिंग को अपना करियर बनाती। वैसे, डांसिंग में भी एक्टिंग की झलक जरूर होती है। वैसे, बता दूं की मैं जल्द ही स्क्रीन पर नजर आउंगी।
आम तौर पर जन्माष्टमी के दिन सुबह तैयार होकर इस्कॉन मंदिर जाते हैं। फिर घर आकर ‘श्री कृष्ण’ भगवान की आरती करते हैं और सोसाइटी में धूम धाम से इस फेस्टिवल को सेलेब्रेट करते हैं। यदि कोई इवेंट हुआ तो उसमे भी शामिल होती हूं। इस बार भी कुछ यही प्लान होगा।