बीएचयू के गर्ल्स हॉस्टल में छात्रा के नहाते समय बाथरूम में घुसने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

 

 

वाराणसी।बीएचयू के गंगा हॉस्टल में गुरुवार को एक छात्रा के स्नान करने के दौरान रंगाई-पुताई का काम करने वाले व्यक्ति ने बाथरूम में घुसने की कोशिश की। छात्रा ने शोर मचाया तो दूसरी छात्राएं और सुरक्षाकर्मी भाग कर मौके पर पहुंचे। छात्रा की तहरीर के आधार पर लंका थाने में बिजनौर की शहर कोतवाली के काजीवाला गांव निवासी मोहम्मद इमरान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

 

 

आरोपी पुलिस की हिरासत में है। गंगा हॉस्टल में रहने वाली शिक्षा संकाय की छात्रा ने पुलिस को बताया कि मौजूदा समय में उसके छात्रावास में रंगाई-पुताई का काम चल रहा है। गुरुवार को नहाने के दौरान उसे बाथरूम के फर्श पर किसी व्यक्ति की परछाई जैसी दिखी। उसने ऊपर (सीलिंग की तरफ) की ओर देखा तो एक व्यक्ति उसके बाथरूम में उतरने की कोशिश कर रहा था।

 

 

इससे वह डर गई और जोर से चिल्लाई। हॉस्टल में मौजूद छात्राएं और महिला सुरक्षाकर्मी भाग कर बाथरूम की ओर आए। सभी को घटना की जानकारी दी गई। हॉस्टल में रंगाई-पुताई के काम में लोगों को बुलाया गया तो उसने बाथरूम में उतरने का प्रयास करने वाले मोहम्मद इमरान की पहचान की।

 

 

हालांकि उसका मैनेजर उसे छुपाने और पूरी घटना को दबाने की कोशिश कर रहा था। इस संबंध में लंका थानाध्यक्ष अश्वनी पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.