उत्तर प्रदेश: चौडगरा-कस्बे की जल निकासी की भारी समस्या को देखते हुए हाईवे की निर्माणधीन संस्था पीएनसी के द्वारा ओवरब्रिज के दोनों तरफ नाला निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। कई महीनों से चल रहे नाला निर्माण के कार्य के चलते आवागमन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोगों द्वारा नाला निर्माण में बरती जा रही अनिमितताएं एवं धीमी गति से हो रहे निर्माण कार्य का आरोप लगाते हुए शिकायतें भी की है। नाला निर्माण के चलते एक तरफ का हाईवे में आवागमन बाधित है। जिससे प्रतिदिन जाम की समस्या बनी रहती है। आए दिन लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। निकलने वाले वाहनों एवं पैदल चलने वाले लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लगातार आ रही शिकायतों एवं आते जाते वक्त लगने वाले जाम की हकीकत जानने के लिए उपजिलाधिकारी बिंदकी मनीष कुमार ने निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य में आ रही समस्याओं की जानकारी ली। तथा कार्यदायी संस्था को शीघ्र निर्माण पूर्ण करने का निर्देश दिया। एसडीएम मनीष कुमार ने बताया कि निर्माणाधीन नाला के कार्य मे तेजी लाने एव कार्यदायी संस्था से समस्याओं का निस्तारण कर नाला निर्माण जल्द से जल्द पूर्ण कराने का। जिससे लोगों को सहुलियत मिल सके।