गुरु शिष्य परंपरा हमारी वैदिक संस्कृति – इन्द्र नारायण पाण्डेय

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज़ वाणी इटावा भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा इटावा द्वारा आयोजित गुरु वन्दन– छात्र अभिनंदन 2023 कार्यक्रम की श्रंखला में आज 08 सितंबर 2023 दिन शुक्रवार को इटावा नगर के 06 विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किया गया
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ भारती, सरस्वती माता, संत विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर वंदेमातरम के गान से किया गया। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष इन्द्र नारायण पाण्डेय ने बताया कि परिषद द्वारा किया जा रहा यह अपने तरह का एक अनूठा आयोजन है। गुरु शिष्य परंपरा हमारी वैदिक संस्कृति है, आज लोग उसे भूलते जा रहे हैं पर भारत विकास परिषद उसे स्थापित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।
परिषद के क्षेत्रीय सचिव सेवा विवेक कुलश्रेष्ठ ने कहा कि संगठन अपनी सभ्यता संस्कृति वह परंपराओं को जिंदा रखने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।
भारत विकास परिषद के प्रान्तीय महासचिव संजय मिश्रा ने विद्यार्थियों को कार्यक्रम की उपादेयता पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि सफलता के लिए इच्छा शक्ति चाहिए और इच्छा शक्ति के लिए उत्साह और इस समर्पण के लिए श्रेष्ठ गुरु के मार्गदर्शन की आवश्यकता होती हैं। मूलतः आप अपने जीवन में सक्षम गुरु की तलाश कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करने का श्रम अवश्य करें
शाखा सचिव अत्रि दीक्षित ने अपने उद्बोधन में बताया कि गुरु वंदन छात्र अभिनंदन जैसे संस्कार के कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य भारत की प्राचीन गुरु.शिष्य परंपरा को स्थापित कर उनमे अपनी माता -पिता के प्रति आदर व सम्मान तथा गुरुजनों के प्रति श्रद्धा का भाव जागृत करना है।
परिषद के प्रकल्प संयोजक कुलदीप अवस्थी ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम को नगर के 22 विद्यालयों में 05 सितंबर से 09 सितंबर 2023 के मध्य समारोह पूर्वक आयोजित कर लगभग 40000 हजार विद्यार्थियों एवं 2000 शिक्षको और 1000 अभिभावकों के मध्य गुरु शिष्य परंपरा का संदेश पहुचाने का लक्ष्य बनाया गया हैं
आज के गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में नारायण कॉलेज आफ़ साइंस एंड आर्ट्स के शिक्षक शिवराज सिंह छात्र अनुराग कुमार और अनुष्का सिंह ,सेवन हिल्स इंटर कॉलेज के शिक्षक कृष्णकांत अग्निहोत्री एवं छात्र राघव पाण्डेय और सक्षम दुबे, थियोसोफिकल इंटर कॉलेज के शिक्षक सुरेश सिंह यादव एवं छात्र एंजिल वर्मा अभिनव सहाय,जी सी जीनियस पब्लिक स्कूल की शिक्षिका ज्योति मिश्रा एवं छात्र शुभ तिवारी कृति पाल,
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की शिक्षिका संगीता तिवारी छात्रा दिव्यानशी शालिनी और ब्लू बर्ड इंटर कॉलेज के शिक्षक अनिल सक्सेना एवं छात्र कृष्णा और किशन को सी बी एस ई की हाई स्कूल परीक्षा में अधिकतम अंक अर्जित करने और विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए अभिनंदन किया गया
कार्यक्रम में विद्यालयों के
प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या धर्मेंद्र शर्मा,अनूप मिश्रा, श्रीमती अन्जूश्री ,सौरभ दुबे, राजीव चतुर्वेदी ,डॉ सुनील दत्त अवस्थी एवं परिषद प्रान्तीय सदस्य श्रीमती इन्दु कुलश्रेष्ठ, विकास नारायण सक्सेना, निखिल चौधरी,हरिशंकर त्रिपाठी,
श्रीमती शैलजा पाठक,अश्विनी कुमार मिश्र, राम मनोहर दीक्षित, राम कुमार दुबे ,राज नारायण चौधरी,राजेन्द्र सिंह यादव, ए.पी एन .दुबे ,आशा राम मिश्रा का सराहनीय सहयोग रहा कार्यक्रम
में छात्र-छात्राओं सहित उपस्थित जनों ने सामूहिक शपथ भी ली कि  वे अपने माता .पिता गुरुजन,महिलाओं एवं बड़ों का सदैव सम्मान करेंगे और राष्ट्रीय संस्कृति एवं नैतिक विचारधारा का पालन करते हुए अपने पूरे जीवन में कभी भी धूम्रपान या मादक पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.