जिला पंचायत उपचुनाव में सपा प्रत्याशी ने 471 मत से अपना दल प्रत्याशी को दी शिकस्त

 

न्यूज़ वाणी ब्यूरो। मनोज पटेल

 

राजगढ़ वार्ड संख्या तीन पर हुआ था उपचुनाव।
शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना हुआ संपन्न।

मिर्ज़ापुर । जिला पंचायत राजगढ़ वार्ड संख्या तीन के लिए हुए उपचुनाव में शुक्रवार सुबह आठ बजे से 10 ग्राम राउंड की मतगणना सकुशल शांतिपूर्ण समाप्त हुई। जिसमें सपा समर्थित प्रत्यासी शील कुमारी 4998 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अपनादल समर्थित प्रत्याशी आरती कोल को 471 मतों से शिकस्त दिया है।जबकि आरती कोल को 4527 मत से संतोष करना पड़ा।मतगणना पूर्ण होने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर एडीएम नमामि गंगे देवेंद्र प्रताप सिंह ने आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा किया है। ज्ञात हो कि छांवने के पूर्व विधायक स्वर्गीय राहुल प्रकाश स्कूल की पत्नी रिंकी कोल राजगढ़ वार्ड संख्या से जिला पंचायत सदस्य चुनी गई थी।अपना दल विधायक राहुल प्रकाश के आकस्मिक निधन के बाद उनकी पत्नी रिंकी कोल छानवे विधान सभा सीट से हुए उप चुनाव जीतकर विधायक बनने के बाद राजगढ़ वार्ड तीन जिला पंचायत सदस्य सीट छोड़ दी थी। जीसके बाद राजगढ़ जिला पंचायत वार्ड तीन की सीट खाली होने पर प्रदेश सरकार द्वारा उपचुनाव कराया गया। जिसमें चार प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया ।सभी चुनाव मैदान में उतरे सपा प्रत्याशी शील कुमारी को चुनाव चिन्ह कप प्लेट मिला। जबकि भाजपा अपना दल समर्थित प्रत्याशी आरती कुमारी को चुनाव चिन्ह आरी मिला था।सभी प्रत्यासी पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार प्रसार किये थे। देखा जाए तो वर्ष 2021 में हुए जिला पंचायत चुनाव में राजगढ़ वार्ड संख्या तीन से सपा के बैनर तले शील कुमारी चुनाव मैदान में उतरी थी और अपने निकटम प्रतिद्वंदी रिंकी कोल से 283 मतों से पराजित हुई थी। वही ग्रामीणों की माने तो क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का काफी अभाव है।जिसपर क्षेत्रीय नेताओ से लेकर अन्य बड़े नेता व मंत्री ध्यान नही देते हैं।जिससे इस चुनाव में जनता अपनी भड़ास निकालने में नही चुकी है। इस संबंध में रिटर्निंग ऑफिसर एडीएम नमामि गंगे देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 4998 मत पाकर शील कुमारी पहले स्थान पर रही, 4527 मत पाकर आरती कोल दूसरे स्थान पर, जबकि बहुजन समाज पार्टी समर्थित रीता कुमारी 3159 मत पाकर तीसरे एवं सुगवंती देवी 136 मत पाकर चौथे स्थान पर रही।कुल 222 मत अनवैलिड पाए गए हैं। जिला पंचायत सदस्य राजगढ़ वार्ड संख्या तीन में कुल 41714 मतदाता है।जिसमे 222 अनवैलिड सहित कुल 13042 मत पड़े हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.