फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में हुई लूट की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक ई रिक्शा, मोबाइल, व नकदी बरामद किया है। पुलिस लाइन के सभागार में घटनाओं का खुलासा करते हुए एसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि गुरुवार को कोतवाली क्षेत्र के खजुहा के पास ई रिक्शा में सवारी बनकर बैठे चार शातिर रिक्शा चालक से मारपीट कर मोबाइल, नगदी और ई रिक्शा लूट ले गए थे। 16 जुलाई को एक महिला से भी लूटपाट की थी। मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर घटना के खुलासे के निर्देश दिए गए थे। कोतवाल अरुण चतुर्वेदी ने रविवार को अपनी टीम के साथ नगुआपुर महुआ बाग के पास से घटना में शामिल दो आरोपी रोशन अवस्थी निवासी योगेंद्र बिहार,अभिषेक गुप्ता निवासी सागरपुरी हनुमन्त बिहार कानपुर को गिरफ्तार किया। इनके दो साथी शिवम सोनी निवासी बहरौली बिंदकी सूरज बाजपेई निवासी संजय गांधी नगर कानपुर मौके से फरार हो गए। आरोपियों के पास से पुलिस ने ई रिक्शा, नगदी दो मोबाइल, महिला की पासबुक, आधार कार्ड बरामद किया है। एसपी ने बताया कि आरोपी कानपुर से यहाँ लूट की घटना को अंजाम देने आए थे। राह चलते लोगों से लूटपाट करते थे। आरोपी रोशन अवस्थी पहले भी हत्या और लूट के मामले में जेल जा चुका है। फरार आरोपी भी चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं। जेल से छूटने के बाद अपने साथियों संग मिलकर लूट की घटनाओं को अंजाम देता था। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
दो शातिर गिरफ्तार, ई रिक्शा, मोबाइल और नगदी बरामद