लेखपाल व कानूनगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग
फतेहपुर। खागा तहसील के आलमपुर गेरिया के रहने वाले कल्लू, दीपचंद, फूलचंद, सोनू कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमें इन लोगों ने कहा कि गांव की प्रधान द्वारा सन 2022 में आवासीय पट्टा आवंटन हेतु प्रस्ताव किया गया था। प्रस्ताव के सारे कागजात व पट्टा आवंटन की पत्रावली तत्कालीन लेखपाल व तत्कालीन कानूनगो द्वारा गांव वालों से पट्टा की पत्रावली का नाम अंकित करवाने वास्ते वायदा किया गया। सभी लोगों के नाम एक-एक विश्वा का पट्टा करवाने की बात कही गई और इस दौरान इन लोगों ने आरोप लगाया कि लेखपाल व कानूनगो ने मिलकर इन लोगों से सुविधा शुल्क भी लिया। पर आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई और उक्त पत्रावली को अपने पास रखे हुए हैं। इन लोगों ने जांच करवाकर लेखपाल व कानूनगो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग किया और जो रकम इन लोगों ने दिया है उसको वापस दिलाये जाने की भी मांग किया।