फतेहपुर। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने जनपद में जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी व पाईप लाईन बिछाने की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी का निर्माण व पाईप लाईन बिछाने का कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से जल्द से जल्द पूर्ण कराए, के लिए मानव संसाधन बढ़ाकर कार्य पूर्ण कराया जाय। जनपद में कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराए जा रहे कार्यों पर सतत निगरानी बनाए रखने के निर्देश अधिशाषी अभियंता जल निगम ग्रामीण को दिए। साथ ही जरूरत के हिसाब से भ्रमणशील रहकर कार्यों की समीक्षा करते रहे। उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में पानी की टंकी व पाईप लाईन बिछाने का कार्य पूर्ण हो चुका है में हर घर नल से जल के कार्य से संतृप्त हो चुके ग्रामों का प्रमाण पत्र लेकर पोर्टल पर अपलोड करे। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत स्वयं सेवी संस्थाओं जल संरक्षण के लिए जो कार्य किए गए है शासनादेश अनुसार सभी मानकों को पूर्ण किए हो को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए भुगतान करने के निर्देश संबंधित को दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र राज सिंह, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण सौमित्र श्रीवास्तव, डीपीएमयू राजमुनी सहित कार्यदायी संस्थाये उपस्थित रहे।