डेंगू बचाव की 194 बच्चों को पिलाई औषधि

फतेहपुर। सोमवार को आरोग्य भारती, इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व डॉ0 सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में आरोग्य भारती के जिला सचिव व इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव द्वारा डेंगू बचाव एवं कुपोषण जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत बिरसामुंडा सरस्वती शिशु मंदिर के 70, प्राथमिक विद्यालय पीरनपुर के 85 एवं राजकीय कन्या प्राइमरी पाठशाला के 39 कुल 194 बच्चों को डेंगू के संक्रमण को कम करने व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि प्रदान की गई। साथ ही आरोग्य भारती द्वारा चलाये जा रहे कुपोषण जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत डॉ0 अनुराग द्वारा बच्चों को कुपोषण के बारे में बताया गया तथा उन्हें पोषक तत्वों से युक्त भोजन करने की सलाह दी तथा फ़ास्ट फ़ूड,जंक फूड से दूर रहने के लिए कहा, सभी बच्चों को अपने भोजन में दालें, हरी सब्जियां, दूध व फल लेने की सलाह दी क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क होता है। साथ ही डेंगू से बचाव हेतु फुल बांह के कपड़े पहनने, घर व स्कूल में स्वच्छता का ध्यान रखने एवं कहीं भी रुके व एकत्र पानी को हटाने के लिए कहा क्योंकि रुके हुए पानी मे मच्छर का जन्म होता है और डेंगू का मच्छर एडीज अधिकतर दिन में ही काटता है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य आचार्य रामनारायण, साफिया बेगम, सुधा मिश्रा सहित सभी अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.