धर्मेंद्र को ट्रीटमेंट के लिए US लेकर गए हैं सनी, उम्र संबंधी समस्याओं का 15-20 दिन तक कराएंगे इलाज

 

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल अपने पिता और वेटेरन एक्टर धर्मेंद्र को मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए US लेकर गए हैं। इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सनी अपने पिता के साथ US में करीब 15-20 दिनों तक रहेंगे।

इंडिया को उनके सोर्स ने बताया कि घबराने वाली बात नहीं है और धर्मेंद्र को ऐज-रिलेटेड प्रॉब्लम्स की वजह से ट्रीटमेंट के लिए US ले जाया गया है। धर्मेंद्र 87 साल के हैं। रिपोर्ट के मुताबिक जब तक US में धर्मेंद्र का ट्रीटमेंट चलेगा तब तक सनी देओल वहां उनके साथ ही रहेंगे।

 

 

धर्मेंद्र बीते दिनों रिलीज हुई फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में शबाना आजमी के साथ नजर आए थे। इसके अलावा धर्मेंद्र के पास पाइपलाइन में कुछ और प्रोजेक्ट्स भी हैं। धर्मेंद्र ने 1960 में फिल्म ‘दिल भी तेरा, हम भी तेरे’ से करियर की शुरुआत की थी। अब तक करीब 300 फिल्मों में काम कर चुके हैं।

वहीं सनी देओल फिलहाल अपनी फिल्म गदर-2 की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं। फिल्म ने करीब 512 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.