कृषि इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश आरंभ

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज़ वाणी इटावा चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर के अधीन संचालित बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, इटावा कैंपस में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रथम वर्ष में जेईई मेंस के द्वारा होने वाले एडमिशन हेतु यूपीटेक 2023 एडमिशन काउंसलिंग की वेबसाइट पर अलग से पोर्टल द्वारा नोटिफिकेशन अबुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा प्राप्त कराया गया है। जिसमें अभ्यर्थियों द्वारा प्रथम राउंड में च्वाइस भरने की तिथि 15.09.2023 से 17.09.2023 , द्वितीय राउंड 21.09.2023, तृतीय राउंड 25.09.2023, चतुर्थ राउंड दिनांक 28.09.2023 और स्पेशल राउंड की तारीख 4.10.2023 से 6.10.2023 निर्धारित की गई है।
इटावा के इस सरकारी महाविद्यालय में जो छात्र एडमिशन लेना चाहते हैं वह यूपीटेक की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं जैसा कि विदित है कि यह महाविद्यालय 200 एकड़ के हरे भरे प्राकृतिक वातावरण,छात्र, छात्राओं को अलग-अलग हॉस्टल, मेस, कैंटीन, उच्च गुणवत्ता युक्त प्रयोगशालाओं और व्यवस्थित खेल के मैदान सहित अनेक सरकारी सुविधाओं से सुसज्जित है विगत कुछ समय से इटावा और आसपास के छात्रों के लिए यह कॉलेज एक बेहतरीन विकल्प के रूप में उभर कर सामने आया है अतः जो छात्र इस महाविद्यालय में प्रवेश पाना चाहते हैं वह निर्धारित समय पर काउंसलिंग में अवश्य भाग लेकर महाविद्यालय में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही प्रवेश संबंधी जानकारी के लिए नामित नोडल अधिकारी डॉक्टर टी के माहेश्वरी के मोबाइल नंबर 8171206510 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.