आँगनबाडी केन्द्र उझैदी पर वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने गर्भवती महिला की गोदभराई की

 

ब्यूरो संजीव शर्मा

न्यूज़ वाणी इटावा, आँगनबाडी केन्द्र उझैदी में आयोजित गोदभराई व राशन वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जाने माने समाजसेवी वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने गर्भवती महिला चांदनी की गोदभराई की एवं गर्भवती महिलाओं, धात्रियों व बच्चों सहित 104 लोगों को राशन वितरित किया।कार्यक्रम में कुपोषण व संतुलित भोजन के विषय में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जाने माने समाजसेवी वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने कहा कि गर्भवती महिलाएँ संतुलित भोजन लेने का विशेष ध्यान रखें और अपने भोजन में साग-सब्जी, घी, कार्बोहाइड्रेट, वसा, आयरन, कैल्शियम इत्यादि का सेवन करें और नियमित अपनी जांच व टीकाकरण कराएं। शरद बाजपेयी ने कहा कि संतुलित भोजन कुपोषण से बचाता है इसलिए संतुलित भोजन करें जिससे आप व आपके बच्चे कुपोषण से बचें और उन्हें पोषक तत्व प्राप्त हो। शरद बाजपेयी ने कहा कि सरकार आपके पोषण व स्वास्थ्य का ध्यान रख रही है इसलिए गोदभराई व राशन वितरण कार्यक्रम निरंतर चलाया जा रहा है। इस अवसर पर उझैदी आँगनबाडी कार्यकत्री मुन्नी देवी,सहायिका नीरा देवी सहित गर्भवती महिलाएँ, किशोरियां व नगरवासी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.