आटोपार्ट्स और पान की दुकान में हुई चोरी का 24 घंटे के अंदर खुलासा

चोरी के बाद पुलिस की गतिविधियों में नजर रखने आये थे शातिर
चोरी का शतप्रतिशत सामान पुलिस टीम ने किया बरामद

फतेहपुर। चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस की गतिविधियों में नजर रखने आये चार शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर आटोपार्ट्स की दुकान में हुई चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने शातिरों की निशानदेही पर चोरी का शतप्रतिशत माल बरामद किया है। पुलिस लाइन में घटना का खुलासा करते हुए एसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि रविवार की रात किशनपुर कस्बे में अग्रवाल ऑटो पार्ट्स और पान की दुकान का ताला तोड़ लाखों का सामान चोरी हुआ था। शातिर सीसीटीवी में कैद हुए थे। घटना के खुलासा करने के निर्देश किशनपुर पुलिस को दिए थे। उपनिरीक्षक कमलेश यादव, शशिकांत सरोज और उनकी टीम ने मंगलवार को दांदो पुल के पास से चार संदिग्धों गेंदालाल, दिनेश, मनोज, राम निषाद निवासी राघवौ पुर कमासिन बाँदा को दो बाइकों के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से पुलिस ने दो तमंचे बरामद किए। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियो ने चोरी की घटना कबूल की। उनकी निशानदेही पर नागा बाबा मंदिर के पीछे से चोरी सामान, 38 डिब्बा मोबिल ऑयल, एक सिलेंडर किट, टाइमिंग चेन, 20 पैकेट गुटखा, तम्बाकू और घटना में प्रयुक्त दो बाइक बरामद की। एसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि शातिर चोरी की घटना के दूसरे दिन कस्बे में पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए आए थे। इसी दौरान सीसीटीवी में फिर से कैद हो गए। पुलिस टीम ने दोनों फुटेज का मिलान कर चारों शातिरों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी अंतर्जनपदीय चोर है। यह लोग नशे के आदी हैं। नशे की पूर्ति के लिए घूम-घूम कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.