शहर में निकली साहू राठौर जन जागृति अधिकार यात्रा
फतेहपुर। भारतीय तैलीय साहू राठौर महासभा द्वारा मंगलवार को भगवान जगन्नाथ स्वामी मां कर्मा देवी एवं साहू राठौर जन जागृति अधिकार यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर, विशिष्ट अथिति के रूप में महासभा के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश प्रसाद साहू, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष रमाशंकर साहू ने शिरकत की। महासभा के जिलाध्यक्ष मनोज गांधी ने बताया कि यात्रा पूरे प्रदेश में निकाली जा रही है। यात्रा पक्के तलाब से शुरू होकर बाकरगंज, अस्पताल चौराहा, आबूनगर, बिंदकी बस स्टॉप, समेत शहर के कई स्थानों पर घूमी। इसके बाद यात्रा जमालपुर में पराग साहू इंटर कालेज में समाप्त हुई। उन्होंने बताया की यात्रा के माध्यम से समाज में एकता और समाज को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर ने कहा कि समाज को एकजुट कर हमें अपनी हिस्सेदारी लेनी होगी। जबतक समाज में एकजुटता नही आएगी तब तक समाज के लोगों को उनकी हिस्सेदारी नहीं मिलेगी। यात्रा के माध्यम से समाज को जगाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ही केवल समाज को सम्मान देती है। प्रदेश अध्यक्ष जगदीश प्रसाद साहू ने कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज को जाग्रत करना है। और समाज को उसकी हिस्सेदारी दिलाना है। उन्होंने कहा कि समाज एकजुट होकर अपनी लड़ाई लड़ने का काम करेगा। इस मौके पर राजेश गांधी, विजय लक्ष्मी साहू, राजू साहू, रंजीत, राजेन्द्र, विमलेश, अवधेश समेत कई लोग मौजूद रहे।