मंगों को लेकर सफाई कर्मचारी संघ ने किया प्रदर्शन

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ द्वारा जिलाधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमें इन लोगों ने कहा कि निदेशक पंचायती राज के पात्र 10 अगस्त 2023 के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति ऑनलाइन जियो फेंसिंग के माध्यम से कराए जाने का आदेश निर्गत किया गया था। जिसके विरोध में ग्रामीण सफाई कर्मी जो साक्षर व अशिक्षित हैं और पंचायत घर जिसमें पंचायत सहायक के द्वारा हाजिरी में सहयोग हेतु आदेश दिया गया है। लेकिन पंचायत घर अधिकतर राजस्व ग्रामों से 1 से 5 किलोमीटर दूर स्थित है और पंचायत सहायक की ड्यूटी 10 बजे सुबह से होती है। लेकिन सफाई कर्मी की ड्यूटी 7 बजे ग्रीष्मकाल में व 8 बजे शीतकाल में होती है। इसलिए सफाई कर्मियों की उपस्थिति प्रमाणित होना एक बड़ा विषय है। सफाई कर्मचारियों की बड़े पैमाने पर दूसरे जगह पर टीम के द्वारा कार्य कराया जाता है। चुनाव कार्य लिया जाता है। अधिकारियों व बाढ़ महामारी व अनेक जनप्रतिनिधियों के यहां लगाया जाता है। इन लोगों ने कहा कि निदेशक पंचायत राज द्वारा पारित आदेश को अगर नहीं हटाया गया तो सफाई कर्मचारियों को अनेको समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। इन लोगों ने मुख्यमंत्री से इस तरह के आदेश को निरस्त किए जाने की मांग किया। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष बाबूलाल पाल, महामंत्री प्रवेश कुमार, शिव प्रकाश पाल, प्रेरणा देवी, अतुल पटेल, अमर सिंह, रामधनी, अजय मिश्रा, बालकरण, महेश पाल, नीरज वाल्मीकि, ममता देवी, शिव भोला सिंह, सुरेंद्र गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.