रक्तदान शिविर का आयोजन, 11 लोगों ने किया रक्तदान

फतेहपुर। मंगलवार को इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान व इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चैयरमैन डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ उपजिलाधिकारी सर्वेश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अशोक कुमार, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज फतेहपुर डॉ0 आर पी सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 पी के सिंह द्वारा सँयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। चेयरमैन डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव द्वारा सभी अतिथियों को बैज अलंकृत कर पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। रक्तदान करने वालों में पंकज यादव बेसिक शिक्षा अधिकारी, समाजसेवी महेंद्र शुक्ल, रेडक्रास सोसाइटी के सचिव अजीत सिंह, आजीवन सदस्य दीपिका श्रीवास्तव ने पहली बार ,प्रशांत चतुर्वेदी, सुशील कुमार, हिमांशु शुक्ल, डॉ नवीन श्रीवास्तव, रजनीश कुमार अवस्थी, मोहम्मद अमजद, प्रवीण कुमार सिंह रहे। कुल 11 लोगों ने रक्तदान किया व 25 लोगों ने रक्तदान हेतु पंजीकरण कराया। सभी रक्तदानियों को माल्यार्पण व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही सभी को जलसंरक्षण जागरूकता पत्रक भी इस निवेदन के साथ दिया गया कि अन्य लोगों को भी जल संरक्षण हेतु जागरूक करें। आज ही एक जरूरतमंद मरीज श्रीमती मीना श्रीवास्तव धर्मपत्नी रमेश चन्द्र श्रीवास्तव निवासी आदर्श नगर रक्त ग्रुप ओ पॉजिटिव की डायलिसिस होनी थी रक्त की आवश्यकता थी उनके पास कोई डोनर नहीं था, जिस कारण तत्काल डॉ अनुराग द्वारा उन्हें रक्त उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ निशात शहाबुद्दीन, विभागाध्यक्ष डॉ वरद वर्धन बिसेन, डॉ मनीषा राज, प्रह्लाद सिंह गौतम, नीरज सिंह चैहान, रेडक्रास सोसाइटी सलाहकार संजय श्रीवास्तव, सदस्यता प्रमुख सुरेश श्रीवास्तव, अनुज कुमार श्रीवास्तव, अभिनव श्रीवास्तव, रक्तकेंद्र से कौशल श्रीवास्तव, दीपाली वर्मा, अशोक शुक्ल, कमला प्रसाद, बृजकिशोर आदि तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.