स्वामी ब्रहमानंद पुरस्कार से नवाजे गए खाकी वाले अयोध्या के गुरूजी 

लक्ष्य परिवार ब्रहमानंद पुरस्कार समिति द्वारा दिया गया सम्मान
फोटो-7
 राठ। स्वामी ब्रहमानंद महाराज के 40वें निर्वाण दिवस पर ब्रहमानंद पुरस्कार समिति द्वारा अखंड मंदिर में स्वामी ब्रहमानंद पुरस्कार का भव्य आयोजन किया गया। समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अयोध्या में तैनात खाकी वाले गुरूजी के नाम से प्रसिद्ध सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव को मुख्य अतिथि पद्यश्री विभूषित भारत भूषण त्यागी व विशिष्ट अतिथि सीताराम लोधी वेल मेन आफ इंडिया ने पुरस्कार विजेता इंस्पेक्टर रणजीत सिंह को ब्रहमानंद महाराज का स्टेचू, मेडल, सनद व सम्मान राशि 10000 रूपये से सम्मनित किया गया।
स्वामी ब्रहमानंद पुरस्कार हर साल 13 सितंबर को शिक्षा और गौसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को दिया जाता है। मुख्य अतिथि भारत भूषण त्यागी ने स्वामी ब्रहमानंद समृद्धिशाली किसान संस्कृति व शैक्षिक दर्शन को उपस्थित समुदाय को संरक्षित करने का संकल्प दिलाया। कहा स्वामीजी के संस्थानों को संरक्षित करना और उनके दर्शन को पूरे देश में प्रसारित करना हम सबका कर्तव्य है। विशिष्ट अतिथि सीताराम लोधी ने कहा स्वामीजी को भारत के अग्रणी समाज सुधारकों में रखा जाए। कहा ऐसी विभूतियां सदियों में पैदा होती हैं। मुख्य खाकी वाले गुरूजी सब इंस्पेकटर रणजीत यादव ने कहा कि वह स्वामी ब्रहमानंद सम्मान पाकर धन्य हो गए हैं। कहा वह अपनी डयूटी के अलावा शिक्षा के क्षेत्र में भी काम कर रहे हैं। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री चौधरी धूराम लोधी, प्रो.मदन मोहन राजपूत, हिंद एंजिल्स स्कूल की डायरेक्टर शिवांगी राजपूत, समिति के अध्यक्ष मुकेश राजपूत, देवेंद्र महान, नरेंद्र सिंह, हरीमोहन सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, डा. सुरेंद्र सिंह, मनोहर सिंह, डा.हरीशंकर शास्त्री, जेपी लोधी गोहांड, हरीकिशन राजपूत समेत सैकड़ों की तादाद में लक्ष्य परिवार के सदस्य और लोग रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.