बड़ौदा यूपी बैंक यूनियन के पदाधिकारियों ने किया प्रदर्शन
फतेहपुर। जॉइंट फोरम ऑफ़ बडोदा यूपी बैंक यूनियन के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया और बडौदा यूपी बैंक के अध्यक्ष के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। इस दौरान इन लोगों ने कहा की बडौदा यूपी बैंक प्रबंधन की बैंक की विरोधी नीतियों, एक निजी संस्था बीसीजी को अत्यधिक पारिश्रमिक पर सलाहकार नियुक्त कर हमारी बैंक के क्षेत्राधिकार में स्थित प्रायोजक बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा की शाखाओं को अनुचित लाभ पहुंचाने की नीयत से बड़ौदा यूपी बैंक की लगातार लाभ कमाने के साथ-साथ क्षेत्र के हजारों गरीब परिवारों और किसानों को ग्राहक बनाकर बैंकिंग सुविधा देने वाली शाखाओं को बंद करने का प्रयास किया जा रहा है और विगत 3 वर्षों से नई भर्ती पर मनमाने ढंग से पूर्ण प्रतिबंध लगाते हुए प्रायोजक बैंक के स्केल पांच तक के अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है तथा हमारे अधिकारियों और कर्मचारियों का अनुचित उत्पीड़न किया जा रहा है। इन लोगों ने कहा की बीसीजी यानी बोस्टन कंसेलटिंग ग्रुप की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाए। मित्र कमेटी आधारित मानव श्रम नीति अनुसार कार्यालय परिचारक से लेकर अधिकारी स्केल 5 तक के सभी पदों पर नई भर्ती व पदोन्नति की जाए। बैंक की 268 शाखाओं को विलय या बंदी की कार्रवाई तत्काल प्रभाव से रोकी जाए और इस संबंध में रिजर्व बैंक की गाइडलाइन के अनुसार ही कार्रवाई की जाए सहित आठ मांगों को प्रमुखता से उठाया गया। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में आरिमर्दन सिंह, दिनेश सिंह सेंगर, गोपाल त्रिवेदी, विवेक मिश्रा,संदीप सिंह, देवराज वर्मा, पन्नालाल, सिद्धार्थ मिश्रा, उदय पाल सिंह, दीप्ति उत्तम सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।