वाराणसी के मानापुर गांव में धान के खेत में की गई युवती की हत्या की गुत्थी पुलिस ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पोस्ट की मदद से 8 दिन बाद बुधवार को सुलझा ली गई। युवती की हत्या शादी का दबाव बनाने पर उसके विवाहित प्रेमी फुलवरिया गेट नंबर-5 निवासी चाय विक्रेता राजू यादव ने दुपट्टे से गला कस कर की थी। आरोपी राजू को अदालत में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
फूलपुर थाना क्षेत्र के मानापुर गांव के समीप धान के खेत में बीते पांच सितंबर को एक युवती का शव मिला था। पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद भी युवती के शव की पहचान नहीं हो पाई थी। लिहाजा, 72 घंटे बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसकी अंत्येष्टि करा दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ था कि युवती की हत्या गला कसकर की गई थी।
डीसीपी गोमती जोन विक्रांत वीर ने बताया कि फूलपुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार राणावत ने युवती से संबंधित विवरण अपने फेसबुक और इंस्टॉग्राम अकाउंट पर पोस्ट करने के साथ ही सोशल मीडिया सेल के माध्यम से भी साझा किया था। इस पर सिगरा थाना की इंद्रपुरी कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने फूलपुर थानाध्यक्ष को फोन कर बताया कि उनके क्षेत्र में किराये पर रहने वाली पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बहादुरपुर गांव की अजीम खातून बीते कुछ दिनों से गायब है।