एडीएम ने की कर-करेत्तर, राजस्व कार्याे से सम्बंधित समीक्षा

फतेहपुर। गांधी सभागार कलक्ट्रेट में कर-करेत्तर, राजस्व कार्याे से सम्बंधित समीक्षा बैठक अपरजिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक की अध्य्क्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व की वसूली की जाय। राजस्व वसूली के कार्य मे शिथिलता/लपरवाही न बरती जाय । आर0सी0 का मिलान करके बड़े बकायेदारों के राजस्व के वसूली तहसीलदार अपने तहसील क्षेत्र के अधिकारियों से सहयोग करके राजस्व वसूली कराये। वाणिज्य कर, खनन विभाग, संभागीय परिवहन विभाग आदि प्रवर्तन का कार्य संवेदनशीलता से करे। वरासत , आय, जाति, निवास प्रमाण के ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों को ससमय निस्तारण कराये। घरौनी कार्य में तेजी लाकर प्राथमिकता के आधार पर कराये। आई0जी0आर0एस0, मुख्यमंत्री शासन संदर्भ, जनशिकायतो को गुणवत्तापूर्ण ससमय कराये मामलों को डिफाल्टर न हो दे, के लिए कार्यालय अध्यक्ष प्रतिदिन सुबह स्वयं पोर्टल को चेक करें और निरस्तारण की रिपोर्ट जांच कर ही पोर्टल पर अपलोड करे। उन्होंने उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया विधानसभावार भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशो अनुसार बी0एल0ओ0 कार्याे के रजिस्टर की जाँच करे, साथ ही निर्वाचन कार्याे के एक नायब तहसीलदार की ड्यूटी लगा दे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायकि धीरेन्द्र प्रताप सिंह, उपजिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी बिंदकी मनीष कुमार, उपजिलाधिकारी खागा नन्द प्रकाश मौर्य, अपर उप जिलाधिकारी सर्वेश कुमार सिंह गौर, एआरटीओ, डीसी वाणिज्य कर, खनन अधिकारी सहित अन्य संबंधितगण उपस्थिति रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.