पुतला दहन के दौरान एक अधिवक्ता झुलसा, रेफर
हमीरपुर।हापुड़ कांड के दोषी पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को बर्खास्त करने और मुआवजे की मांग को लेकर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष व महामंत्री की अगुवाई में आक्रोशित वकीलों ने पुलिस प्रशासन व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। आक्रोशित वकीलों ने कचहरी गेट पर सीएम योगी का पुतला फूंका दिया। इस दौरान अधिवक्ता जब पुतला दहन कर रहे थे तभी एक वकील के पैर में आग लगने से झुलस गया।
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष फूल सिंह कुशवाहा व महामंत्री देवी प्रसाद शुक्ला के नेतृत्व में हापुड़ कांड को लेकर अधिवक्ताओं की पिछले 29 अगस्त से हड़ताल चल रही है।अध्यक्ष फूल सिंह कुशवाहा का कहना है कि हापुड़ में अधिवक्ताओं की हत्या के इरादे से उनपर बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज किया गया था।ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि हापुड़ के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का स्थानांतरण किया जाए। एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए। घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिया जाए। पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमे को निरस्त किया जाए।लेकिन सरकार द्वारा आज तक कोई मांग पूरी नहीं की गई। जारी हड़ताल के 17 वें दिन डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष फूल सिंह कुशवाहा व महामंत्री देवीप्रसाद शुक्ला की अगुवाई में गुरुवार को कचहरी गेट पर आक्रोशित वकीलों ने पुलिस प्रशासन व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया। पुतला दहन के दौरान धर्मेंद्र दत्त बाजपेई वकील के पैंट में आग लग गई, जिससे उनका पैर झुलस गया।आनन फानन में अन्य वकील उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुँचे जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर के लिए रेफर कर दिया है।